पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी करवाएंगी डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर
HP Police Bharti Test उपमंडल करसोग के गरीब बच्चों का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा करने में डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर मदद करेंगी। गीतांजलि स्वयं पुलिस की शारीरिक दक्षता भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देंगे।

करसोग, कुलभूषण वर्मा। DSP Karsog Geetanjali Thakur, उपमंडल करसोग के गरीब बच्चों का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा करने में डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर मदद करेंगी। गीतांजलि स्वयं पुलिस की शारीरिक दक्षता भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए 13 दिसंबर से पंजीकरण होगा और 20 दिसंबर से कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाएंगी। निजी सुरक्षा कर्मी से मिले सुझाव के बाद डीएसपी गीतांजलि ने युवाओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण देने का विचार आया।
बकौल गीतांजलि ठाकुर, उनके सुरक्षा कर्मी ने बताया कि गांव में कुछ युवा ऐसे हैं जो पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच से 10 हजार रुपये तक कोचिंग सेंटरों में फीस चुका रहे हैं। अगर वह इन्हें प्रशिक्षण दें तो गरीब बच्चों को बड़ी मदद मिलेगी। इसके बाद उन्होंने कोचिंग देने का मन बनाया। करसोग क्षेत्र से करीब 100 बच्चों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा अब तक उत्तीर्ण की है। ऐसे में अगर कोचिंग लेने आने वाले युवाओं की संख्या 20 से 25 तक रहती है, तो वह थाना परिसर में ही ड्यूटी के बाद उनको कोचिंग देंगी, लेकिन अगर संख्या बढ़ जाती है तो इसके लिए कालेज में व्यवस्था की जाएगी। डीएसपी की इस पहल से जहां गरीब बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में उनको बड़ी मदद भी हासिल होगी।
मंडी जिले में 194 पदों के लिए पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शनिवार को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में गीतांजलि ठाकुर सोमवार से कोचिंग कक्षाओं को आरंभ करने जा रही हैं। इससे प्रशिक्षु भी उत्साहित हैं।
मेरे पीएसओ ने बताया कि गांव के बच्चे महंगी फीस चुकाकर भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके सुझाव के बाद मेरे मन में इन बच्चों को कोचिंग देने का विचार आया। सोमवार से बच्चों के लिए कोचिंग आरंभ कर दी जाएगी। -गीतांजलि ठाकुर, डीएसपी करसोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।