हिमाचल में नशे में ड्राइवर ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, रात 2 बजे बीच सड़क पर खड़ी कर दी बस; उसके बाद जो हुआ...
देहरा में एक नशे में धुत ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर पर 15 हजार का जुर्माना लगाया और यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया। बीड़ बिलिंग से दिल्ली जा रही बस में 45 यात्री सवार थे।

संवाद सहयोगी, देहरा। शराब के नशे में धुत्त चालक ने रात दो बजे सवारियों से भरी लग्जरी बस बीच सड़क पर खड़ी कर दी। हालत यह थी कि ड्राइवर, बस चलाने की हालत में नहीं था।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक को 15 हजार रुपये का जुर्माना किया। साथ ही एक और बस का बंदोबस्त कर यात्रियों को रवाना किया।
घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। पुलिस थाना रक्कड़ को सूचना मिली कि बीड़ बिलिंग से दिल्ली जा रही प्राइवेट लग्जरी बस रक्कड़ के नजदीक खराब हो गई है। बस में 45 लोग सवार थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा बस चालक शराब के नशे में था।
उस समय वह वाहन चलाने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने एक और बस का प्रबंध कर सवारियों को उसमें बिठाकर रवाना किया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालक को 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई ड्रंक एंड ड्राइविंग के तहत की गई है। साथ ही बस संचालक को कहा गया है कि वह सभी सवारियों को किराया वापस करे।
एसपी मयंक चौधरी का कहना है ट्रांसपोर्टर और टूर एंड ट्रैवल एजेंसियां ड्राइवर व कंडक्टर की नियमित जांच कर ही बस चलाने की अनुमति प्रदान करें। किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसा कोई मामला सामने आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।