अब कड़ा होगा बादलों पर पहरा, अगस्त में शुरू होगा चंबा के जोत व मंडी के मुरारी देवी में डाप्लर मौसम रडार
Doppler Weather Radar हिमाचल में प्रवेश करने वाले बादलों पर पहरा कड़ा होगा। बादलों की हर गतिविधि पर अब तीन स्थानों से एक साथ नजर रखी जा सकेगी। अगस्त त ...और पढ़ें

शिमला, राज्य ब्यूरो। Doppler Weather Radar, हिमाचल में प्रवेश करने वाले बादलों पर पहरा कड़ा होगा। बादलों की हर गतिविधि पर अब तीन स्थानों से एक साथ नजर रखी जा सकेगी। शिमला के कुफरी में डाप्लर मौसम रडार के कार्य करने के बाद अगस्त तक चंबा के जोत और मंडी के मुरारी देवी में डाप्लर मौसम रडार कार्य करना शुरू कर देंगे। इनके अलावा लाहुल स्पीति में भी डाप्लर रडार लगाया जाएगा।
प्रदेश में मौसम पर कुफरी से नजर रखी जाती है। यहां प्रदेश का पहला डाप्लर मौसम रडार लगाने के बाद पटियाला पर निर्भरता खत्म हुई थी। प्रदेश के चार मौसम रडार स्थापित होने से मौसम विभाग हिमपात, ओलावृष्टि व वर्षा की सटीक जानकारी दे सकेगा। इससे प्रदेश के किसानों-बागवानो को अधिक सुविधा होगी।
100 किलोमीटर के दायरे में नजर
कुफरी के बाद जोत और मुरारी देवी में डाप्लर मौसम रडार स्थापित होने से चारों तरफ 100 किलोमीटर के दायरे में बादलों की गतिविधि पर नजर रहेगी। इससे आनलाइन मौसम की जानकारी मिलेगी। दो और डाप्लर मौसम रडार लगाने से पंचायत क्षेत्र के आधार पर भी मौसम की जानकारी दी जाएगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसान-बागवान अपने काम निपटा सकेंगे या ओलावृष्टि से फसलों को बचाने की व्यवस्था कर सकेंगे।
-कुफरी के बाद चंबा के जोत और मंडी के मुरारी देवी का डाप्लर मौसम रडार अगस्त से कार्य करना शुरू कर देगा। काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। -सुरेंद्र पाल, निदेशक, मौसम विभाग शिमला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।