Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: दीपावली के लिए सज गए बाजार, मिट्टी के दीये की खूब डिमांड, वातावरण भी होता है शुद्ध

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 02:46 PM (IST)

    Diwali 2022 दीपावली से पहले बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। बाजार में दुकानें रंग-बिरंगी लाइटों से सजी हुई हैं। कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। त्योहार के लिए व्यापारियों ने जो सामान मंगवाया है उसे दुकानों में डिस्प्ले कर दिया गया है।

    Hero Image
    दीपावली से पहले बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं।

    ऊना, राजेश डढवाल। Diwali 2022, दीपावली से पहले बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। बाजार में दुकानें रंग-बिरंगी लाइटों से सजी हुई हैं। कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। त्योहार के लिए व्यापारियों ने जो सामान मंगवाया है, उसे दुकानों में डिस्प्ले कर दिया गया है। इलेक्ट्रानिक सामान, वाहनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। सराफा, मोबाइल और कपड़ा मार्केट में लोग अभी से खरीदारी करने लगे हैं। बाजार में करियाना स्टोर पर जाकर लोग मेवों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। सूखे मेवों में बादाम, काजू, किशमिश, छुआरे, मुनखा, मखाने आदि की खूब बिक्री हो रही है। साथ ही लोग सर्दियों की तैयारी में जुटे हैं। लोग दीपावली पर छूट के चलते इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर गीजर, पानी गर्म करने की राड व हीटर भी खरीद रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 Shopping Muhurat: धनतेरस पर खरीदारी के लिए यह है शुभ मुहूर्त, Gold के भाव बढ़े

    बाजार में आफर्स की भरमार

    आनलाइन शापिंग में कंपनियां डिस्काउंट का लालच देती हैं जिससे लोग प्रभावित होते हैं। इसकी प्रतिस्पर्धा बाजार में भी दिखाई दे रही है। इस बार बाजार में भी आफर्स की भरमार है। गिफ्ट आइटम्स की दुकानों में डिस्काउंट के टैग लगाए गए हैं। मिठाई की दुकानों पर अलग-अलग तरह के मिष्ठान सज गए हैं। बंगाल का रसगुल्ला इस बार लोगों को खास पसंद आ रहा है।

    खूब बिक रहे मिट्टी के दीये

    कुछ वर्ष पहले तक परंपरागत दीयों की बिक्री में गिरावट थी क्योंकि चीन में बनी वस्तुओं ने दीये की बिक्री पर असर डाला था, लेकिन इस वर्ष मिट्टी के दीयों ने एक बार फिर बाजार में पैठ बनाई है। लोग चाइनीज लड़ियों से विमुख हुए हैं। इस बार दीयों की वैरायटी भी इतनी है कि ग्राहक खरीदने से पहले कंफ्यूज हो रहे हैं कि क्या खरीदें। स्थानीय कुम्हार दीपा ने बताया कि इस बार मिट्टी के दीपक की सेल काफी अच्छी है। दीये की मांग को पूरा करने के लिए पंजाब व दिल्ली से दीपक की खरीद की जा रही है।

    असली रोशनी दीपक से

    शिक्षक मधू ने बताया कि मिट्टी के दीपक का ही दीपावली में महत्व होता है। इसे बच्चे व युवा खूब अच्छे से जान रहे हैं। रोशनी के त्योहार का असली मजा दीपक की रोशनी से है न कि इलक्ट्रानिक लड़ियों से। भगवान राम का स्वागत अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर ही किया था। इस बार मिट्टी के दीपक से मेरा घर आंगन रोशन होगा।

    दीपक जलाने से वातावरण होता है शुद्ध

    कर्मचारी नेहा ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सरसों और घी डालकर मिट्टी के दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और मच्छरों का नाश होता है। दीपावली पर सभी को मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। मैंने इस बार मिट्टी के दीपक खुद खरीदे और औरों को भी उपहार में दिए।

    मिट्टी के दीपक से रोशन होता है घर

    समाजसेविका रितु ने कहा कि मिट्टी कला को सहेजना हर जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेवारी है। हर बार मिट्टी के दीपक से ही दीपावली पर घर रोशन करती हूं। पांच साल से चीन की बनी कोई वस्तु दीपावली पर नहीं खरीदी है।

    मिट्टी के दीपक हमारी संस्कृति

    कर्मचारी रेनू ने बताया कि दीपावली पर मिट्टी के दीपक घर में बरकत पैदा करते हैं। आने वाली पीढ़ी इन परंपराओं के साथ चलें, इसके लिए हमें प्रयास करना होगा। मैं अपने परिवार के साथ घर को मिट्टी के दीप से ही रोशन करती हूं।

    छोटा दीपक 200 रुपये सैकड़ा

    गली मोहल्लों में दीया बेचने पहुंचे कुम्हार दीपा ने बताया कि तीन प्रकार के दीये की बिक्री हो रही है। छोटा 200 रुपये सैकड़ा, दूसरा 50 रुपये दर्जन और तीसरा 10 रुपये पीस है। वह बताते हैं कि उनके पिता घर पर मिट्टी का बर्तन बनाते हैं और इस कला को जीवित रखने वाले अब कम लोग ही बचे हैं।

    भारत में बनी लाइटों की मांग अधिक

    दुकानदार अशोक ने कहा कि हमारे पास 50 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक की लाइट्स हैं। इस बार बाजार में भारत निर्मित लाइट्स का भी बोलबाला है। उन्होंने कहा कि मेरे पास चाइनीज और इंडियन लाइट्स दोनों हैं। लगभग 200 पीस लाइट्स की बिक्री कर चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner