बारिश से नुकसान का जल्द मुआवजा दे सरकार, थ्रैसिंग का एक समान दाम तय हो : राकेश चौधरी
Dharamshala Independent Candidate Rakesh Choudhary प्रदेश भर में पिछले दिनों बारिश हिमपात और ओलों से भारी नुकसान हुआ है। इससे ऊपरी इलाकों में सेब सहित फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है। वहीं निचले इलाकों में गेहूं आम लीची व नकदी फसलों को बड़ा धक्का लगा है।

योल, संवाद सहयोगी। प्रदेश भर में पिछले दिनों बारिश, हिमपात और ओलों से भारी नुकसान हुआ है। इससे ऊपरी इलाकों में सेब सहित फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है। वहीं निचले इलाकों में गेहूं, आम, लीची व नकदी फसलों को बड़ा धक्का लगा है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह किसानों और बागबानों को इस नुकसान का जल्द मुआवजा प्रदान करे। यह तमाम मांगें धर्मशाला उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने उठाई हैं। चौधरी ने धर्मशाला समेत कांगड़ा, नगरोटा बगवां आदि विधानसभा हलकों के कई इलाकों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल खेतों में ही बारिश से खराब हो चुकी है।
इसके अलावा कहीं कहीं सिल्ला काला पड़ गया है। इससे आने वाले समय में गेहूं की क्वाललिटी पर असर पड़ेगा। कुछ किसानों का कहना था कि ओलों से उनके खेतों में गोभी, मटर, टमाटर, करेला, बैंगन, आलू, प्याज आदि नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस पर राकेश चौधरी ने कहा कि एक तो पहले कई महीने बारिश नहीं हुई,जिससे फसलें सूख गई थीं। अब जब बारिश हुई है,तो नुकसान हो गया है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाते हुए मुआवजे का प्रावधान करे। अधिकारियों को टीमें बनाकर गांवों में जाकर किसानों का दर्द समझना होगा।
राकेश चौधरी ने कहा कि कृषि विभाग, प्रशासन को चाहिए कि गेहूं की थ्रैशिंग का हर जगह एकसमान दाम होना चाहिए। उन्हें कई किसानों ने बताया कि थ्रैशिंग के अलग अलग दाम हैं। इस पर चौधरी ने सहमति जताते हुए सरकार से मांग उठाई कि इसके दाम एकसमान किए जाएं। वहीं खेती के कार्यों में चोट लगने पर किसानों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।