Move to Jagran APP

धमेटा के युवाओं ने पैसे डालकर बनवाया रास्ता, सबके लिए बने मिसाल

विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना के युवाओं ने खुद पक्का रास्ता बना कर एक मिसाल पेश कर दी है। उक्त रास्ता छतराल राधा स्वामी सत्संग घर से जुझाल को जाने वाला है। वर्तमान समय मे मनुष्य का जीवन बहुत अधिक व्यस्त एवं संकुचित होता जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 04:00 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 04:00 PM (IST)
धमेटा के युवाओं ने पैसे डालकर बनवाया रास्ता, सबके लिए बने मिसाल
ग्राम पंचायत दियाना के युवाओं ने खुद पक्का रास्ता बना कर एक मिसाल पेश कर दी है।

धमेटा, जेएनएन। विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत दियाना के युवाओं ने खुद पक्का रास्ता बना कर एक मिसाल पेश कर दी है। उक्त रास्ता छतराल राधा स्वामी सत्संग घर से जुझाल को जाने वाला है। अगर बात  वर्तमान समय में मनुष्य का जीवन बहुत अधिक व्यस्त एवं संकुचित होता जा रहा है, जहां व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचने लगा है। हम दूसरों की तकलीफों व आवश्यकताओं के बारे में अधिक विचार नहीं करते और केवल अपने हित की इच्छा ने हमें अंधा बना दिया है।

loksabha election banner

इस विचारधारा के कारण हम दूसरों की मदद करने से हमेशा कतराने लगे हैं। शास्त्रों में दान को मानवता के लिए आवश्यक बताया गया है किंतु हम इसी को भूलते जा रहे हैं। हम पूर्वजों द्वारा दी गई इस सीख को वापस से अपने जीवन में शामिल कर सकें। दान एवं परमार्थ पर कवि रहीम, तुलसीदास एवं कबीरदास ने कहा है कि रहिमन वे नर मर चुके, जो कछु मांगन जाहिं। उनसे पहले वे मुए, जिन मुख निकसत नाहिं।

यह भी पढ़ें: Himachal Schools: हिमाचल में शिक्षकों को स्कूल बुलाने पर सहमति, कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

  यह भी पढ़ें:  Monsoon: हिमाचल में 24 जून को पहुंचेगा मानसून, सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, इस दिन से प्री-मानसून

स्थानीय युवा बलकार सिंह, सोनू, सन्नी, अश्वनी कुमार, राहुल, सुरजीत, पवन, अक्षय आदि पैसे इकट्ठे किए थे। जिसमें सब से ज्यादा राशि कर्म सिंह (गुड्डू) स्थानीय ग्रामीण ने दी थी । युवाओं ने पैसे इकठ्ठे कर रास्ते में ईंट व स्लैप आदि का कार्य खुद किया। स्थानीय ग्रामीण व प्रधान ज्योति शर्मा, उपप्रधान गगन सिंह समियल ने युवाओं के कार्य की प्रशंसा व आभार प्रकट किया हैं ।

यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस अध्‍यक्ष बोले, सीमाओं को लेकर गंभीर नहीं सरकार, मुख्‍यमंत्री और मंत्री के बयान परस्‍पर विरोधी

यह भी पढ़ें: हिमाचल में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने बनाया एक और आइसोलेशन वार्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.