Dalai Lama: कितने वर्षों तक जीवित रहेंगे दलाई लामा? धर्मगुरु खुद कर दी ये भविष्यवाणी
धर्मगुरु दलाई लामा के दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा हुई। दलाई लामा ने 130 वर्ष तक जीने की आशा व्यक्त की और कहा कि वह हमेशा जनहित और करुणा को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने शांति का संदेश फैलाते रहने और मानवता के कल्याण के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर में बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह सभा ल्होखा कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन और नमग्याल इंस्टीट्यूट इथाका की ओर से आयोजित की गई।
इस मौके पर तिब्बती समुदाय के लोग और दलाई लामा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे 130 वर्ष तक जीवित रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।