Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Games Addiction : साइबर विशेषज्ञ बोले - पबजी और ब्लू व्हेल जैसी गेम्स खेलने की लत न पालें बच्चे, हो सकते हैं ये नुकसान

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 09:32 PM (IST)

    Games Addiction पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में साइबर क्राइम पर आयोजित कार्यशाला में बच्चों को पबजी ब्लू व्हेल चैलेंज जैसी गेम्स खेलने की लत न पालने की अपील की गई। पहला सत्र कक्षा आठवीं और दूसरा नौवीं से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए था।

    Hero Image
    पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में साइबर क्राइम पर बच्चों को जागरूक करते साइबर विशेषज्ञ डा. रक्षित टंडन। जागरण

    सोलन, संवाद सहयोगी। Games Addiction, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में साइबर क्राइम पर आयोजित कार्यशाला में बच्चों को पबजी, ब्लू व्हेल चैलेंज जैसी गेम्स खेलने की लत न पालने की अपील की गई। कार्यशाला को दो सत्र में रखा गया। पहला सत्र कक्षा आठवीं और दूसरा नौवीं से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए था। इसमें हेकदेव टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, हैकरशाला, कोडस्नैग और हैकिंगब्राउल के निदेशक डा. रक्षित टंडन ने साइबर विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों को जागरूक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के समक्ष आपराधिक जगत की कुछ बातों को साझा करना सहज एवं आवश्यक नहीं होता क्योंकि वे बहुत-सी बातों के लिए अपरिपक्व होते हैं, इसलिए उनके लिए अलग सत्र रखना सूझबूझ का परिचायक है।

    डा. रक्षित सह इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया के सलाहकार, यूएनओडीसी संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय में प्रशिक्षण सलाहकार समेत कई महत्वपूर्ण कमेटियों के प्रमुख सदस्य भी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को साइबर क्राइम जैसे ज्वलंत विषय के खतरों व सावधानियों से अवगत करवाया। वह अनेक विभागों व संस्थाओं के लिए साइबर मसले सुलझा चुके हैं। वह अभी तक करीब 45.50 लाख से अधिक बच्चों को साइबर क्राइम पर जागरूक कर चुके हैं।

    यह भी सलाह दी

    उन्होंने बच्चों को आनलाइन खेले जाने वाले विभिन्न खेलों की लत लगने, उनके खतरों, धोखाधड़ी एवं सावधानियों पर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कई उदाहरण देकर बच्चों को समझाया। उन्होंने डिस्कोर्ड, सोफोस, पबजी, ब्लू व्हेल चैलेंज, बलूगा, फोर्टनाइट, रोस्टिंग, माइनक्राफ्ट व अनेक अन्य ऐसे आनलाइन गेम्स की चर्चा की, जिनकी न केवल लत लग जाती है, बल्कि वे हिंसक प्रवृत्ति को भी जन्म देते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी अपने अभद्र फोटो इंटरनेट मीडिया पर न डालें। वे अवांछित रूप से प्रयोग किए जा सकते हैं। किसी के प्रति अभद्र कमेंट न लिखें, साइबर क्राइम ला आफ इंडिया के तहत तीन साल की जेल एवं एक लाख जुर्माना हो सकता है। आनलाइन खेलने से पहले खेल खेलने की आयु सीमा जांच लें एवं नियमों का पालन करें।