Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Crime Graph: हिमाचल प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ, 16वें स्‍थान पर है पहाड़ी राज्‍य

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 10:51 AM (IST)

    Himachal Crime Graph हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल प्रदेश सभी राज्यों में आपराधिक मामलों की दर में 16वें स्थान पर है। आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Himachal Crime Graph, हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल प्रदेश सभी राज्यों में आपराधिक मामलों की दर में 16वें स्थान पर है। आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रही है। नेशनल अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी डाटा के अनुसार वर्ष 2020 के आंकड़ों के आधार पर आपराधिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में आपराधिक मामले निपटाने में केरल पहले, गुजरात दूसरे, उत्तराखंड तीसरे और हिमाचल प्रदेश आठवें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश भारतीय दंड संहिता व अन्य धाराओं के तहत दर्ज होने वाले मामलों को निपटाकर चार्जशीट दाखिल करने से ही आपराधिक मामलों के निपटारे का पता चलता है। चार्जशीट दाखिल करने के मामलों को देखा जाए तो केरल 98.3 फीसद के साथ प्रथम, गुजरात 98.3 फीसद के साथ दूसरे, उत्तराखंड 94.3 फीसद के साथ तीसरे जबकि हिमाचल 87.5 फीसद के साथ आठवें स्थान पर है। मणिपुर 23.5 फीसद के साथ सबसे अंत में है। देश में वर्ष 2018 में 47 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जो 2019 में बढ़कर 48 लाख हो गए। वर्ष 2020 में यह संख्या 82 लाख के पार हो गई।

    संगीन अपराध के मामलों में कमी

    अपराध दर की गणना प्रति एक लाख जनसंख्या पर अपराध के रूप में की जाती है। हिमाचल में वर्ष 2018 में 19524 मामले दर्ज हुए। वर्ष 2019 में 330 से अधिक मामले जबकि 2020 में 1036 से अधिक मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में होने वाले संगीन अपराध के मामलों में बीते वर्षों की अपेक्षा कमी दर्ज की गई है।

    आपराधिक मामलों की चार्जशीट दााखिल करने की स्थिति और दर्ज मामले

    • राज्य, 2019, 2020, अपराध दर, चार्जशीट दर
    • केरल, 453083, 554724, 1568.4, 98.4
    • गुजरात, 431066, 699619, 1011.4, 98.3
    • उत्तराखंड, 28268, 57332, 506.8, 94.3
    • तमिलनाडु, 455094, 1377681, 1808.8, 93.5
    • मध्य प्रदेश, 395619, 428046, 511.1, 92.0
    • आंध्र प्रदेश, 145751, 238105, 452.7, 90.1
    • पश्चिम बंगाल, 188049, 182367, 88.0
    • हिमाचल, 19924, 20630, 280. 2, 87.5
    • छत्तीसगढ़, 96561, 103173, 352.9, 87.3
    • गोवा, 3727, 4366, 281.1, 87.0

    comedy show banner
    comedy show banner