Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D.El.Ed 2022-24 के लिए कल से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें ये निर्देश

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 08:26 PM (IST)

    D.El.Ed Counseling हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी D.El.Ed सत्र 2022-24 के लिए सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू करेगा। पहली सितंबर तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में 2450 सीटें भरी जाएंगी।

    Hero Image
    D.El.Ed 2022-24 के लिए कल से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया।

    धर्मशाला, संवाद सहयोगी। D.El.Ed Counseling, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी D.El.Ed सत्र 2022-24 के लिए सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू करेगा। पहली सितंबर तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में 2450 सीटों, जिनमें 900 सरकारी व 1550 निजी शिक्षण संस्थानों में भरी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से बोर्ड मुख्यालय में शुरू होगी।

    • प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थी तिथिवार काउंसलिंग के लिए अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ पहुंचे। इसके लिए बायोडाटा फार्म भी भरकर लाएं। बायोडाटा फार्म बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    31 अक्टूबर से पहले करें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

    उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने हमीरपुर जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च, प्राइवेट पाठशालाओं के प्रधानाचार्य-मुख्याध्यापकों से अनुरोध किया कि 31 अक्टूबर, 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पात्र विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति आवेदन निर्धारित तिथि से पहले करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति लाभ से वंचित न रहे। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति नोडल यह भी सुनिश्चित करें कि पात्र विद्याार्थियों द्वारा जमा करवाए गए अपलोड किए गए प्रमाणपत्र सही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कोताही के लिए पाठशाला के मुखिया जिम्मेदार होंगे।