Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Vaccination In Kangra: चार जगह 400 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को लगी काेरोना वैक्‍सीन

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 09:53 AM (IST)

    Coronavirus Vaccination In Kangra कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण कांगड़ा में शनिवार 16 जनवरी को शुरू होगा। प्रथम चरण के दौरान 13653 स्वास्थ्य कर्मियों तथा 14000 फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। 31 मार्च 2021 तक इन सभी स्वास्थ्य व फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण होगा।

    Hero Image
    कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण कांगड़ा में शनिवार 16 जनवरी को शुरू होगा।

    धर्मशाला, राजेंद्र डोगरा। Coronavirus Vaccination, कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण कांगड़ा में शनिवार 16 जनवरी को शुरू होगा। प्रथम चरण के दौरान 13,653 स्वास्थ्य कर्मियों तथा 14000 फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। 31 मार्च, 2021 तक इन सभी स्वास्थ्य व फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण होगा। जिला में आज 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए ज़िला कांगड़ा के चार चयनित स्थानों डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा, सिविल अस्पताल पालमपुर, सिविल अस्पताल शाहपुर और सिविल अस्पताल ज्वालामुखी को शामिल किया गया है। प्रथम चरण में यह टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां होगा आज 400 का टीकाकरण

    16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के पहले दिन डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा सहित अन्य सभी तीन स्थानों पर 100-100 कुल 400 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण पूर्णतयर स्वैच्छिक है। टांडा के अलावा पालमपुर, शाहपुर और ज्वालामुखी के सिविल अस्पतालों में टीकाकरण होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner