Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चढि़यार स्कूल के नौ विद्यार्थियों समेत 127 कोरोना संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 01:49 AM (IST)

    संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढि़यार के नौ विद्यार्थियों समेत 127 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 169 स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 567 है जबकि अब तक 1258 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 69662 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें 67830 स्वस्थ हुए हैं।

    Hero Image
    चढि़यार स्कूल के नौ विद्यार्थियों समेत 127 कोरोना संक्रमित

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढि़यार के नौ विद्यार्थियों समेत 127 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 169 स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 567 है जबकि अब तक 1258 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 69,662 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें 67,830 स्वस्थ हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को घुग्घर टांडा, झलेड़, भट्टू, गुनेहड़, अगोजर, लंबागांव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढि़यार, जयसिंहपुर, भडियाड़ा, ढगवार, आरपीजीएमसी टांडा, गुरनबाड़, जंबल, लंग, चपलाह, श्यामनगर, गंगथ, घियाणा, पुढ़वा, सिहुंणी व सिद्धपुर क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा जवाहर नगर, मंदल, मैक्लोडगंज, बंडी, फरेढ़, 39 मील, हटली, प्रेई, लांझणी, लिल्ली, रजियाणा, बड़ोह, निहारखोला, कायस्थबाड़ी, चुधरेहड़, परागपुर, बाड़ी, सपेडू, बौंगता, पट्टी, माजरा, पोलियां, नंगल, टटवाली, चंबी जयसिंहपुर, योल कैंट, टंबर, सकोह, धर्मशाला, शाहपुर, बोदा, पुन्नर, बीड़, जवाली, नियांगल, नवांशहर त्रिलोकपुर, डोहग, बाड़ी, डूकी, चपलाह, नंगल चौक व चनौर क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की सलाह दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner