कोरोना के नए वेरिएंट ने हिमाचल में बढ़ाई टेंशन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी; कांगड़ा के जोनल अस्पताल में खास तैयारी
धर्मशाला के जोनल अस्पताल में कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारियां पूरी हैं। 275 बिस्तरों तक ऑक्सीजन की सुविधा है साथ ही वेंटिलेटर और दवाओं का पर्याप्त भंडार है। अस्पताल प्रशासन सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बरत रहा है और सुविधाओं का जायजा ले रहा है। कोरोना काल में बने कोविड अस्पताल को भी तैयार रखा गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में एडवाइजरी जारी हुई है। अस्पताल में आक्सीजन, दवाएं, वेंटिलेटर व अन्य वस्तुओं व सुविधाओं को जांचा जा रहा है। अभी तक हिमाचल में कोई मामला नहीं आया है। एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन तैयार है।
डॉ. अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, जोनल अस्पताल, धर्मशाला
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। सरकार ने एहतियात एडवायजरी जारी की है। इसमें सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सरकार ने एमएस, बीएमओ और एसएमओ से बिस्तरों की उपलब्धता, आक्सीजन, वेंटिलेटर व पीएसए संयंत्रों की जानकारी मांगी है।
डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।