Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के नए वेरिएंट ने हिमाचल में बढ़ाई टेंशन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी; कांगड़ा के जोनल अस्पताल में खास तैयारी

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:24 PM (IST)

    धर्मशाला के जोनल अस्पताल में कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारियां पूरी हैं। 275 बिस्तरों तक ऑक्सीजन की सुविधा है साथ ही वेंटिलेटर और दवाओं का पर्याप्त भंडार है। अस्पताल प्रशासन सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बरत रहा है और सुविधाओं का जायजा ले रहा है। कोरोना काल में बने कोविड अस्पताल को भी तैयार रखा गया है।

    Hero Image
    कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही अस्पतालों में सुविधाओं की पड़ताल शुरू हो गई है। कोरोना काल में तैयार की गई संपत्ति की सूचियों को फिर से खंगाला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एडवायजरी जारी की है और सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कांगड़ा जिला के दूसरे बड़े चिकित्सा संस्थान जोनल अस्पताल धर्मशाला में 275 बिस्तर ऐसे हैं जो सीधे तौर पर ऑक्सीजन से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा आपातकालीन व डायलिसिस यूनिट में भी मरीजों को यह सुविधा मिल रही है। अस्पताल में 300 बिस्तर उपलब्ध हैं।

    अस्पताल को कोविड-19 के समय भी कोविड अस्पताल बनाया था।  जोनल अस्पताल में 500 व 300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) के दो आक्सीजन प्लांट हैं। 275 बिस्तरों तक पाइप लाइन से आक्सीजन उपलब्ध हो पा रही है। इसके साथ ही 21 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। अस्पताल में कोविड के लक्षणों से निपटने के लिए दवाएं उचित मात्रा में हैं।

    कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में एडवाइजरी जारी हुई है। अस्पताल में आक्सीजन, दवाएं, वेंटिलेटर व अन्य वस्तुओं व सुविधाओं को जांचा जा रहा है। अभी तक हिमाचल में कोई मामला नहीं आया है। एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन तैयार है।

    डॉ. अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, जोनल अस्पताल, धर्मशाला

    कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। सरकार ने एहतियात एडवायजरी जारी की है। इसमें सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सरकार ने एमएस, बीएमओ और एसएमओ से बिस्तरों की उपलब्धता, आक्सीजन, वेंटिलेटर व पीएसए संयंत्रों की जानकारी मांगी है।

    डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी