Himachal News: सीएम सुक्खू ने शाहपुर को किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास, कहा- 'विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे'
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh) ने रविवार को शाहपुर के एक दिवसीय दौरे पर करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम सुक्खू बोले कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भविष्य में कांगड़ा में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। ढगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से दुग्ध संयंत्र लगाया जा रहा है।

संवाद सूत्र, शाहपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही सुक्खू ने कहा कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शाहपुर में 56.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना एवं संवर्द्धन पेयजल योजना नगर पंचायत शाहपुर, 13.71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं में पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए जल प्रशोधन संयंत्र, पांच करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं की पुरानी पंपिंग मशीनरी के प्रतिस्थापना कार्य, फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना-2 के अंतर्गत 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले किसान सुविधा केंद्र भवन शाहपुर का शिलान्यास किया। 80 लाख रुपये से निर्मित शाहपुर विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया।
250 करोड़ में लगेगा दुग्ध संयंत्र
शाहपुर के दशहरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भविष्य में कांगड़ा में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। जिला के ढगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से दुग्ध संयंत्र लगाया जा रहा है, जिससे कृषकों और पशुपालकों को उनके उत्पादों के अच्छे दाम मिलेंगे। इससे पहले शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का शाहपुर पधारने पर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: Himachal News: 37वें राष्ट्रीय खेलों में 176 खिलाड़ी लेंगे भाग, गोवा के लिए दल हुआ रवाना
निराश्रित बच्चों के लिए सहायता राशि
उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 77 करोड़ की 10 विकास योजनाओं की सौगात देने और ईसीएचएस के लिए छह कनाल भूमि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शाहपुर विधानसभा में विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शाहपुर में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत नौ निराश्रित बच्चों को कौशल विकास, उच्च शिक्षा तथा गृह निर्माण के लिए सहायता राशि के चेक भेंट किए।
लोगों ने सीएम राहत कोष में भेंट की राशि
इस अवसर पर स्वर्गीय आरके महाजन की याद में उनके स्वजन ने दो लाख रुपये, आइएमसी एवं आइटीआइ शाहपुर ने एक लाख रुपये, द्रोणाचार्य कालेज रैत ने एक लाख रुपये, राजपूत सभा शाहपुर ने 51 हजार रुपये, रेहलू के कर्ण पिंटू ने 71 हजार रुपये, शाहपुर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के डीआर शर्मा ने 11 हजार रुपये, योग गाइड फाउंडेशन ने 21 हजार रुपये, जितेंद्र, उदयालक शर्मा, अशोक कुमार, ऋतु और रजनी देवी ने 21 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, विधायक केवल सिंह पठानिया, विधायक संजय रतन, विधायक मलेंद्र राजन, विधायक सुधीर शर्मा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, राज्य कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व विधायक अजय महाजन तथा सुरिंद्र काकू, कृषि बैंक के अध्यक्ष राम चंद पठानिया, जिला अध्यक्ष करण पठानिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।