Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली के इन होटलों में क्रिसमस क्‍वीन और बेस्ट कपल्स का होगा चयन, दो दिन मुफ्त ठहरने की रहेगी व्‍यवस्‍था

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 03:10 PM (IST)

    Christmas In Manali क्रिसमस के जश्‍न के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है। मनाली के अधिकतर होटलों के 80 फीसद कमरे एडवांस में बुक हो गए हैं। पर्यटन नगरी मनाली में छोटे बड़े 1200 से अधिक होटल होम स्टे बीएंडबी काटेज और गेस्ट हाउस हैं।

    Hero Image
    क्रिसमस के जश्‍न के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है।

    मनाली, जागरण संवाददाता। Christmas In Manali, क्रिसमस के जश्‍न के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है। मनाली के अधिकतर होटलों के 80 फीसद कमरे एडवांस में बुक हो गए हैं। पर्यटन नगरी मनाली में छोटे बड़े 1200 से अधिक होटल होम स्टे, बीएंडबी, काटेज और गेस्ट हाउस हैं। यहां एक रात में 40 हजार से अधिक पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। मनाली के अधिकतर स्तरीय होटलों में पहली बार क्रिसमस क्वीन व बेस्ट कपल्स का भी चयन किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को उसी होटल में दो रातें निशुल्क ठहराया जाएगा। इन स्तरीय होटलों में कपल्स व परिवार के साथ आए पर्यटकों को ही प्राथमिकता दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली के अधिकतर छोटे व बड़े होटलों में डीजे की व्यवस्था की गई है, जबकि कुछ जगह कुल्लवी नाटी भी पर्यटकों का मनोरंजन करेगी। मनाली के स्तरीय होटल स्नो फ्लेक्स की एमडी खुशबू कपूर, अनन्त माया के मैनेजर रवि मिन्हान्स, मनु आलय के मैजेनर राणा, बड़ा गढ़ रिजार्ट के एमडी नकुल खुल्‍लर और ग्लेशियर रिजार्ट के मैनेजर किशन राणा ने बताया उनके होटलों में क्रिसमस पर्व पर विशेष कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया होटलों में ठहरे पर्यटकों के बीच बेस्ट कपल्स व क्रिसमस क्वीन का चयन किया जाएगा। विजेता पर्यटकों को दो दिन होटल में निशुल्क ठहराया जाएगा।

    होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर मनाली के अधिकतर होटल पैक हो गए हैं, जिससे पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा एसोसिएशन की ओर से भी मनाली आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

    पर्यटन निगम के होटलों में ये व्‍यवस्‍था

    पर्यटन निगम के डीजीएम बलबीर सिंह ओकटा का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान पर्यटन निगम के होटलों में ठहरने वाले पर्यटक लाइव म्यूजिक का आनंद लेंगे। 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिमाचल की लोक गायिका नीरू चांदनी पर्यटकों का मनोरंजन करेंगी। 25 को क्रिसमस पर्व पर शांता क्लोज बच्चों को गिफ्ट बांटेंगे और शाम को कुंजम होटल में लाइव म्यूजिक सहित पर्यटकों के मनोरंजन के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। निगम के अधिकतर होटल एडवांस में पैक है। इस बार क्रिसमस के दौरान पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है।

    क्‍या कहते हैं डीएसपी मनाली

    डीएसपी मनाली संजीव कुमार का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने 70 अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने को मनाली के हर पर्यटन स्थल में जवान तैनात कर दिए हैं। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की है। वाहन चालकों से आग्रह है कि पार्किंग व चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें। सड़क में वाहन पार्क करने से बचें। न्यू ईयर के लिए पुलिस जवानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि हर पर्यटक मनाली में क्रिसमस व न्यू के जश्न को शांति पूर्वक मना सकें।