Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश में निवेश करें प्रवासी हिमाचली

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:30 PM (IST)

    Global Investors Meet मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस प्रवासी भारतीय समुदाय को समर्पित है। उन्होंने प्रवासी हिमाचलियों से प्रदेश में निवेश कर विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया। हिमाचल के लोगों ने मेहनत से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विशेष स्थान बनाया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारतीयों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। जागरण

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Global Investors Meet मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस प्रवासी भारतीय समुदाय को समर्पित है। उन्होंने प्रवासी हिमाचलियों से प्रदेश में निवेश कर विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों ने मेहनत से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विशेष स्थान बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस पर कार्यक्रम में भारतीयों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को प्रभावी ढंग से संरक्षित करने के लिए दुनिया के विभिन्न भागों में रहने वाले हिमाचलियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने छोटा राज्य होते हुए भी देश के बड़े राज्यों को विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रास्ता दिखाया है। सरकार ने प्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया है। सरकार दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 42 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग में सफल रही है। यह कार्यक्रम प्रवासी भारतीयों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए मील पत्थर साबित होगा। हिमाचली प्रवासी और विभिन्न प्रवासी संघों ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह वेबिनार विदेश में रह रहे हिमाचलियों के ज्ञान, विशेषज्ञता और कौशल को समृद्ध करने के लिए साझा मंच प्रदान करेगा।

    वहीं, कनाडा में रहने वाले अरुण चौहान, आस्ट्रेलिया में डा. विशाल शर्मा, संयुक्त अरब अमीरात में मुनीश गुप्ता, ओमान में संजीव शर्मा, आस्ट्रेलिया में उमेश सिंह ठाकुर, न्यूजीलैंड में पूनम गुलेरिया, सनी कौशल, इंग्लैड में ममता डाहरू, जर्मनी में विशाल ठाकुर व बहरीन में गोल्डी शर्मा ने इन देशों में पढ़ाई, नौकरी आदि के लिए आने वाले हिमाचलियों की मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कनाडा में रहने वाले भाग्य चंद्र ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिमाचलियों के साथ बेहतर संबंध सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया।