जरूरतमंद कन्याओं के विवाह के लिए दी सात लाख से ज्यादा की मदद
संवाद सहयोगी योल श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर प्रशासन ने प्रस्तावित योजना के तहत चालू विल
संवाद सहयोगी, योल : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर प्रशासन ने प्रस्तावित योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद कन्याओं के विवाह के लिए सात लाख,12 हजार, 400 रुपये वितरित किए हैं। कोरोना काल के कारण इस साल कुल 73 आवेदन ही मंदिर प्रशासन के पास पहुंचे थे। कम आवेदकों का कारण ये रहा कि 17 मार्च को मंदिर के कपाट बंद हो गए थे। यह आवेदन कोरोना काल के पहले के प्राप्त हुए हैं। इसके विपरीत वर्ष 2019 के दौरान 269 आवेदन आए थे, जिसके तहत 19 लाख 50 हजार 100 रुपये वितरित किए गए थे। बता दें कि मंदिर प्रशासन की इस योजना के अंतर्गत मंदिर न्यास की बजट बैठक में जिस तरह विकास कार्यो के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है। उसी तरह आसपास के गांवों में भी उत्थान के लिए बजट रखा जाता है। इसी कड़ी के तहत गरीब परिवारों से संबंध रखने वाली कन्याओं के विवाह के लिए भी राशि वितरित करने की परंपरा पिछले कई वर्षो से चली आ रही है। इसके लिए गरीब कन्याओं के अभिभावकों को केवल एक सादे कागज पर मंदिर प्रशासन के नाम से करना पड़ता है। फिर आवेदकों के आधार पर बजट को न्यास बैठक पटल पर रखा जाता है। उधर, सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू ने बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से चलाई गई इस कल्याणकारी योजना के तहत गरीब कन्याओं के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।