Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों को फोटो स्‍टेट के ल‍िए नहीं जाना पड़ेगा बाजार, पर‍िसर में मिलेगी सुविधा

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 11:06 AM (IST)

    Central University Himachal हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पढ़ने वाले बच्चों और कार्यरत स्टाफ को मूलभूत सुविधाएं देने को ले ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में बच्चों के मूलभूत सुविधाएं देने को लेकर सीयू प्रशासन अब सोचने लगा है।

    धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पढ़ने वाले बच्चों और कार्यरत स्टाफ को मूलभूत सुविधाएं देने को लेकर सीयू प्रशासन अब सोचने लगा है। दिसंबर से सीयू के तीनों परिसरों में फोटो स्टेट की सुविधा मिल पाएगी। इसके लिए सीयू प्रशासन ने धौलाधार परिसर धर्मशाला, अस्थायी शैक्षणिक खंड शाहपुर व सप्तसिंधु परिसर देहरा में फोटो की नीलामी 20 नवंबर को तय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों परिसर में फोटो स्टेट की जिम्मेवारी एक ही व्यक्‍‍ित को दी जाएगी। नीलामी में भाग लेने के लिए व्यक्ति के पास पांच साल सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करने का प्रमाणित अनुभव होना चाहिए। यहां बता दें कि सीयू के तीनों की परिसरों में अन्य मूलभूत सुविधाएं तो दूर छात्रों व स्टाफ के लिए फोटो स्टेट की सुविधा तक नहीं है। ऐसे में स्टाफ व विद्यार्थियों को फोटो स्टेट के लिए बाजार का रूख करना पड़ता है। सीयू कुलसचिव अतिरिक्त कार्यभार हेमराम ने बताया नीलामी के बाद तीनों परिसरों में फोटो स्टेट की सुविधा मिल पाएगी। सीयू प्रशासन व्यवस्था के हिसाब से छात्रों को सुविधाएं देने की ओर अग्रसर है।

    केंद्रीय विश्‍वविद्यालय मौजूदा समय में तीन परिसरों में चल रहा है। धर्मशाला, शाहपुर के छतड़ी और देहरा में कक्षाएं लग रही हैं। स्‍थायी परिसर न बन पाने के कारण विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अब केंद्रीय विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने अस्‍थायी परिसर में ही सुविधाएं देने की शुरुआत कर दी है।11 साल से विश्‍वविद्यालय उधार के भवनों में ही चल रहा है। इस बीच कई विद्यार्थी पास आउट भी हो गए हैं।