Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत गीतिका में कविता ने पहला स्थान किया हासिल, संस्कृत कालेज सुंदरनगर में हुईं प्रतियोगिताओं में छाए केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के होनहार

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:38 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के छात्रों ने हिमाचल-संस्कृत-अकादमी की ओर से करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में करवाई गईं। विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बच्चों को बधाई दी है।

    Hero Image
    केंद्रीय विवि के संस्कृत विभाग की ओर से सात छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के छात्रों ने हिमाचल-संस्कृत-अकादमी की ओर से करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विवि के संस्कृत विभाग की ओर से सात छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विवि के विद्यार्थियों ने पहली बार इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बच्चों को बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रतियोगिताओं में 16 कालेज और विवि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। केंद्रीय विवि वेदमन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर के दूसरे सत्र के प्रवीण कुमार, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर चौथे सत्र के सुधीर भारद्वाज, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर चौथे सत्र की सभ्या कुमारी, लघु प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर के प्रवीण कुमार और दिव्या वर्मा ने, सूत्रान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर के चौथे सत्र के विशाल शर्मा और सुधीर भारद्वाज, सद्योभाषण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर के चौथे सत्र के विशाल शर्मा और संस्कृत गीतिका में स्नातकोत्तर के चौथे सत्र की कविता देवी ने भाग लिया। इसमें संस्कृत गीतिका में स्नातकोत्तर के चौथे सत्र की कविता देवी ने प्रथम स्थान, संस्कृतभाषण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर चौथे सत्र के सुधीर भारद्वाज ने तीसरा स्थान, सद्योभाषण प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर के चौथे सत्र के विशाल शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    विश्‍वविद्यालय की ओर से इन छात्रों के साथ सहायक आचार्य डा. रणजीत सिंह के साथ शोद्यार्थी साक्षी और सुनील भी गए थे। उक्त छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से भाषा संकाय के अधिष्ठाता डा. बृहस्पति मिश्रा और विभाग के आचार्यों डा. कुलदीप कुमार, डा. भजहरिदास, डा. अर्चना कुमारी, डा. विवेक शर्मा, डा. वैति सुब्रहमिणयम और डा. नरेंद्र पांडेय ने हर्ष जताया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भाषा संकाय के अधिष्ठाता डा. बृहस्पति मिश्रा के अनुसार विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के मार्गदर्शन में विभाग की ओर से बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह पहली बार है कि केंद्रीय विवि के संस्कृत विभाग ने इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है।

    छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं विश्‍वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ संकाय सदस्यों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। दूसरे विवि और कालेजों के छात्रों के साथ प्रतिभागिता से नया सीखने को मिलता है।