Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई की टीम ने रक्कड़ कालोनी में एक कारोबारी के आवास पर दी दबिश

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 03:01 PM (IST)

    जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ कालोनी में एक बड़े कारोबारी के आवास पर बुधवार को सीवीआई शिमला व चंडीगढ़ की टीम ने दबिश दी। सुबह से लेकर दोपहर तक टीम कारोबारी के आवास को पूरी तरह से बंद करके जांच में जुटी रही।

    Hero Image
    रक्कड़ कालोनी में एक बड़े कारोबारी के आवास पर आज सीबीआई शिमला व चंडीगढ़ की टीम ने दबिश दी।

    ऊना,जागरण संवाददाता। जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ कालोनी में एक बड़े कारोबारी के आवास पर बुधवार को सीवीआई शिमला व चंडीगढ़ की टीम ने दबिश दी। सुबह से लेकर दोपहर तक टीम कारोबारी के आवास को पूरी तरह से बंद करके जांच में जुटी रही। हालांकि मीडिया कर्मियों को भी सीवीआई टीम ने किसी तरह की जानकारी देने से इंकार किया। वहीं कारोबारी के आवास पर छापेमारी को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है। लेकिन कोई भी कुछ बताने से बच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि कारोबारी ने कई बैंकों से करीब 100 करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ है। लोन की अदायगी ना होने की सूरत में बैंक की तरफ से कारोबारी के खिलाफ शिकायत दी गई। उसके बाद सीवीआई टीम ने कारोबारी के आवास पर दविश दी। जिस समय टीम कारोबारी के आवास में दविश देकर जांच में जुटी थी। उस समय घर को बाहर से पूरी तरह बंद किया गया था। ताकि कोई बाहर से अंदर व कोई अंदर से बाहर ना निकल पाए। ऊना में सीवीआई की दविश के बाद खुफिया एजेंसियों समेत कई लोग सक्रिय रहे। लेकिन कारोबारी के आवास के अंदर क्या कार्रवाई की जा रही है। इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई हैं।

    वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि उन्हें सीवीआई की टीम की तरफ से किसी तरह की दबिश देने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं।