Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Accident in Mandi : दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे इंटर्न डाक्टर्स की कार खाई में गिरी, एक की मौत व चार घायल

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 12:26 PM (IST)

    Car Accident in Mandi नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के इंटर्न डाक्टर्स की कार वीरवार रात मंडी जिला के बग्गी के पास खयूरी में खाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    Car Accident in Mandi : मंडी के बग्गी में कार खाई में गिरी, एक महिला इंटर्न डाक्टर की मौत।

    नेरचौक, संवाद सहयोगी। Car Accident in Mandi, नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के इंटर्न डाक्टर्स की कार वीरवार रात मंडी जिला के बग्गी के पास खयूरी में खाई में गिर गई। इसमें नारकंडा की एक इंटर्न महिला डाक्टर की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं जिनका उपचार श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में चल रहा है। मृतक महिला डाक्टर की पहचान 24 वर्षीय डा. अंचला देवी निवासी नारकंडा के रूप में हुई है। हादसा पिछली रात करीब एक बजे हुआ है। 24 वर्षीय सोनम पुत्री रमेश चंद गांव व डा. भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी को नैरचोक मैडिकल कालेज से PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है । 23 वर्षीय रितिका पुत्री संजीव कुमार गांव अब्दुलापुर डा. जमानाबाद तहसील व जिला कांगड़ा, 24 वर्षीय युवराज पुत्र जोगिन्द्र सिंह गांव हनुमान गढ़ राजस्थान, आकांक्षा पुत्री विरेन्द्र गांव House No 4/3B गांव एैना डा. बंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा नेरचौक में उपचाराधीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहते हैं अधिकारी

    बल्ह थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि बताया कि हादसा करीब एक बजे हुआ है। पुलिस को सूचना तीन बजे के आसपास मिली थी। जैसे ही सूचना मिली पुलिस दल घटनास्थल पर रवाना हो गया। हादसा बल्ह के बगी में खयुरी टनल के पास हुआ है। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के इंटर्न डाक्टर एक डस्टर गाड़ी में सवार थे। सभी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए बाहर गए हुए थे। बर्थडे पार्टी मनाने के बाद जब वापस आ रहे थे तो कार चालक इंटर्न डाक्टर को झपकी आ गई जो हादसे की वजह बन गई। झपकी आने से चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार खाई में जा गिरी। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

    क्या कहते हैं कालेज प्रिंसिपल

    श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य राजेश भवानी से बात की तो उन्होंने भी हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि एक महिला इंटर्न डाक्टर की हादसे में मौत हो गई है। अन्य सभी चार घायल हैं। सभी लोग श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करके इंटर्नशिप कर रहे हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।