रे में शाहनहर में गिरी कार, नहर में पानी कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला
Car Fal in shahnahar उपमंडल फतेहपुर के अधीन कस्बा रे में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गुज़रेडे वाले पीर बाबा के मंदिर से कुछ दूरी पर रविवार प्रातः एक 800 मारुति कार कंडी शाहनहर में गिर गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

धमेटा, रविन्द्र मेहरा। Car Fal in shahnahar, उपमंडल फतेहपुर के अधीन कस्बा रे में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। गुज़रेडे वाले पीर बाबा के मंदिर से कुछ दूरी पर रविवार प्रातः एक 800 मारुति कार कंडी शाहनहर में गिर गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही गाड़ी शाहनहर में गिरने की आवाज सुनाई दी तो स्थानीयों लोगों का हुजूम वहां पर इकट्ठा हो गया व ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा कि चालक रे का ही व्यक्ति है और ब्रेक न लगने से यह हादसा पेश आया हैं। शाहनहर जब गाड़ी गिरी तो नहर में बहुत कम था अगर पानी ज्यादा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।