Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स के लिए छह सितंबर तक करेंगे आवेदन, छात्रवृत्ति भी देगा विभाग

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 01:58 PM (IST)

    PGDCA Course तहसील कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर ने बताया वर्ष 2021-22 में प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत कोर्स कवाया जाएगा। एक वर्ष का पीजीडीसीए कोर्स जिसकी न्यूनतम योग्यता स्नातक और एक वर्ष का डीसीए कोर्स जिसकी योग्यता जमा दो हो करवाया जाएगा।

    Hero Image
    प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत कोर्स कवाया जाएगा।

    पालमपुर, संवाद सहयोगी। तहसील कल्याण अधिकारी, मंजुल ठाकुर ने बताया वर्ष 2021-22 में प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत कोर्स कवाया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम उम्मीदवार जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो और गरीबी रेखा के नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य हों या उनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम हो। ऐसे लोगों के लिए एक वर्ष का पीजीडीसीए कोर्स जिसकी न्यूनतम योग्यता स्नातक और एक वर्ष का डीसीए कोर्स जिसकी योग्यता जमा दो हो करवाया जाएगा। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) तथा सीडैक के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय पालमपुर को दसवीं, 12वीं तथा स्नातक कक्षा के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, संबंधित पंचायत सचिव से जारी बीपीएल प्रमाण पत्र (छह माह के भीतर जारी किया गया हो) और जो आवेदक बीपीएल परिवार से चयनित नहीं है वह अपना आय प्रमाण पत्र जिनका प्रमाणपत्र नायब तहसीलदार से कम रैंक के अधिकारी द्वारा जारी न किया गया हो, हिमाचली प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां छह सितंबर तक प्रस्तुत करने होंगे।

    उन्होंने भी बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति और 1200 रुपये प्रतिमाह विशेष रूप से सक्षम को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्हें प्रत्येक मासिक टेस्ट में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा मासिक उपस्थिति 85 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण कोर्स के आधार पर किसी भी विश्वविद्यालय व संस्थान में आगामी कोर्स में प्रवेश के लिए विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षण फीस विभाग द्वारा प्रस्तावित राशि अनुसार वहन की जाएगी और प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को रहन-सहन तथा खान-पान पर खर्च खुद वहन करना पड़ेगा।

    उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण समाप्ति तथा परिणाम आने के पश्चात एक साल के भीतर छह माह के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व कार्यालयों में कार्य करके कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवीणता हासिल करनी होगी। जिसके लिए उन्हें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। इस अवधि के दौरान उसे 1500 रुपये प्रतिमाह और 1800 रुपये प्रतिमाह विशेष रूप से सक्षम छात्रवृत्ति दी जाएगी और प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी उपलब्ध करवाने का कोई भी दायित्व विभाग का नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए तहसील कल्याणअधिकारी पालमपुर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner