Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार चाहिए तो 28 को आएं आइटीआइ शाहपुर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 09:52 PM (IST)

    सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड कंपनी 28 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोजगार चाहिए तो 28 को आएं आइटीआइ शाहपुर

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला : सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड कंपनी 28 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इसमें 2015 से 2021 तक पासआउट 18 से 23 वर्ष की आयु के फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर, सीओई (आटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक व पेंटर का कोर्स कर चुके युवा भछाग ले सकते हैं। कंपनी 200 युवाओं को रोजगार देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को पीएफ व ईएसआइ काटकर 13,925 सीटीसी वेतन देगी। युवाओं को वर्दी, जूते व कैंटीन में कम दाम पर खाना उपलब्ध करवाएगी। चयनित युवाओं को कंपनी एक साल का प्रशिक्षण देगी।

    ट्रेनिग प्लेसमेंट आफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कर युवा दसवीं, जमा दो, तकनीकी शिक्षा से संबंधित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां व तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं। साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देश्यीय भवन में शुरू होगा।

    माडर्न आइटीआइ परागपुर में रोजगार मेला कल

    परागपुर : आइटीसी लिमिटेड (फूड डिवीजन) कपूरथला 25 जून को माडर्न आइटीआइ परागपुर में रोजगार मेले का आयोजन करेगी। प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि साक्षात्कार में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट वायरमैन, इलेक्ट्रानिक्स व एमएमवी ट्रेड से 2017, 2018, 2019, 2020 व 2021 में पासआउट हुए 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।

    कंपनी के एचआर प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि चयनित युवाओं को 9973 रुपये वेतन व प्रतिमाह 800 रुपये अटेंडेंस भत्ता मिलेगा। साथ ही निश्शुल्क परिवहन सुविधा, ड्यूटी के समय कैंटीन में सस्ता खाना, वर्दी, जूते, 52 साप्ताहिक छुट्टियां, 15 मेडिकल व 12 कैजुअल छुट्टियां प्रतिवर्ष मिलेंगी। युवा सुबह 10 बजे सभी शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड व इनकी फोटो कापियां तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।