कांगड़ा में यात्रियों के लिए काल बन गई दो बसों की रेस, आगे निकलने की होड़ में एक-दूसरे से टकराई, तीन घायल
पंचरुखी-बैजनाथ मार्ग पर अंद्रेटा के पास दो बसों में आगे निकलने की होड़ में टक्कर हो गई जिससे तीन सवारियां घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर बसों को कब्जे में ले लिया है और यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, पंचरुखी। पंचरुखी-बैजनाथ मार्ग पर अंद्रेटा के पास शनिवार सुबह दो निजी बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में तीन सवारियों को चोटें आई और दोनों बसों को नुकसान पहुंचा है।
एक बस का चालक भी बाल-बाल बच गया। घायलों में सबीना देवी पत्नी रवि कुमार, निवासी टिक्करी, और दो युवतियां, अंकिता पुत्री ओम प्रकाश निवासी रक्कड़ और शिवाली पुत्री कुलदीप निवासी सगूर शामिल हैं।
इन तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बैजनाथ की ओर से शनिवार सुबह राणा बस सर्विस और लक्ष्मी बस सर्विस सवारियों को लेकर पालमपुर पंचरुखी की ओर आ रही थीं।
इस दौरान सवारियों को उठाने के चक्कर में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अंद्रेटा के पास राणा बस सर्विस की बस को लक्ष्मी बस सर्विस के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बसों की आपसी टक्कर लगते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद दोनों बसों के चालक और परिचालक एक-दूसरे से उलझ पड़े।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की गई। पंचरुखी पुलिस थाना प्रभारी राम स्वरूप ने बताया कि दोनों बसों के चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों बसों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह हादसा एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों बस चालकों को हिदायत दी गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सवारियों को उठाने के चक्कर में तेज गति से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।