राजा का तालाब में टिप्पर के टायर के नीचे आने से युवक की मौत
Truck hit Boy at raja ka talab राजा का तालाब मुख्य चौक में पठानकोट के एक युवक की मिट्टी से भरे ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आने से दर्दनांक मौत हो गई।
जसूर, जेएनएन। पुलिस थाना नूरपुर के तहत राजा का तालाब मुख्य चौक में रविवार सुबह पठानकोट के एक युवक की मिट्टी से भरे टिप्पर के पिछले टायर की चपेट में आने से मौत हो गई। वारदात के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहित महाजन पुत्र अश्वनी कुमार निवासी सुजानपुर (पठानकोट) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टिप्पर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक की तलाश जारी है। मोहित महाजन दोपहर करीब 11 बजे निजी काम से बाइक (नंबर पीबी-35-डब्ल्यू-2704) पर जसूर से रैहन की ओर जा रहा था।
इस दौरान राजा का तालाब मेन चौक पर जब पहुंचा तो जवाली की तरफ से आ रहे टिप्पर (एचपी-67-2723) ने रैहन की तरफ मुड़ते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। बस के इंतजार में खड़े लोगों के शोर मचाने पर चालक ने टिप्पर को पीछे किया, लेकिन तब तक मोहित महाजन की टायर के नीचे आने से मौत हो चुकी थी। वहीं बाइक सवार का हेलमेट टिप्पर के पिछले टायर के बीचोंबीच छिटककर पड़ा हुआ था। घटना के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी रैहन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी हंसराज व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने मोहित के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज टिप्पर को कब्जे में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस टिप्पर चालक की तालाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।