प्रदेश में भाजपा शुरू करेगी पंच परमेश्वर सम्मेलन: रणधीर
भाजपा जुलाई माह से पूरे प्रदेश भर में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों में पंचायत से लेकर नगर निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ऑनलाइन ई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल तक होंगे।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। भाजपा जुलाई माह से पूरे प्रदेश भर में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों में पंचायत से लेकर नगर निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ऑनलाइन ई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल तक होंगे,ताकि भाजपा का हर कार्यकर्त्ता पूरी तरह से जागरूक हो और अपनी जिम्मेवारी काे समझते हुए पार्टी की मजबूती के लिए आगे हो।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय भाजपा कार्ययोजना टोली की बैठक में आने वाले समय में कई कार्यक्रम भी प्रस्तावित किए गए हैं, जिनका आगाज जुलाई माह से ही शुरु भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसका स्थान भी शीघ्र चयनित होगा। उसके बाद कार्यक्रमों की पहली कड़ी में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन ई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के नेता भी जुड़ेंगे और मंडल स्तर तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
प्रदेश में हर जिला स्तर पर ग्राम केंद्र तक भी ऐसे ही कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि कार्यकर्त्ता पूरी तरह से सक्रिय हो सके। यह कार्यक्रम पहली से तीस जुलाई तक प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक होंगे। रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर दिसंबर माह से जन संपर्क अभियान भी शुरू किया जाएगा, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव ही 2022 को लेकर भी वातावरण भाजपा के पक्ष में है और जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा उपचुनावों को लेकर घोषणा की जाएगी, भाजपा चुनाव मैदान में होगी। कांग्रेस द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर की जा रही ब्यानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई है, और अब भाजपा के विकास कार्यो को लेकर अंडगा डालकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।