Himachal News: 'एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव के लिए करें कार्य', भाजपा ने कहा- पूरा विश्व मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित
भाजपा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। आगे कहा कि आज पूरा विश्व मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित है। चीन जैसा देश भी मोदी की अगुआई में भारत की तरक्की की सराहना करता है। कांग्रेस सनातन विरोधी है।

संवाद सूत्र, पंचरुखी। भाजपा पंचरुखी जोन की बैठक देवेंद्र राणा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रवि धीमान व विस्तारक सतीश राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। देवेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें।
पूरा विश्व मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित
आगे कहा कि आज पूरा विश्व मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित है। चीन जैसा देश भी मोदी की अगुआई में भारत की तरक्की की सराहना करता है। उन्होंने कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों का प्रचार एवं प्रसार आम जनमानस तक पहुंचाने का भी आग्रह किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, विधानसभा विस्तारक सतीश राणा, मंडल महामंत्री स्वरूप डोगरा, मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, पार्टी के बूथ अध्यक्ष व बूथ पालक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।