जिला कांगड़ा में बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन दिए जाने की व्यवस्थ्ाा पर लगाई जाए रोक
जिला भर में सरकारी राशन के डिपो में उपभोक्ता को राशन बायोमीट्रिक पर अंगूठा लगाने पर मिल रहा है। राशन लेने के लिए आने वाले लोग इस व्यवस्था को कोरना संक्रमण का खतरा मान रहे हैं। राशनकार्ड धारक जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग भी कर रहे हैं।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला भर में सरकारी राशन के डिपो में उपभोक्ता को राशन बायोमीट्रिक पर अंगूठा लगाने पर मिल रहा है। लेकिन राशन लेने के लिए आने वाले लोग इस व्यवस्था को कोरना संक्रमण का खतरा मान रहे हैं। राशनकार्ड धारक जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग भी कर रहे हैं इस तरह की व्यवस्था को बदला जाए। नहीं तो इस व्यवस्था से कोराना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
राशन कार्ड धारक इस तरह से संक्रमण में आ सकते हैं। लोगों ने मांग की है कि बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन न दिया जाए अन्यथा संक्रण फैल सकता है। इस लिए लोगों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। कुछ लोग इस अव्यवस्था को लेकर डिपो संचालकों के साथ भी कहासुनी कर रहे हैं। जिला भर में लोग बायोमीट्रिक से राशन देने की व्यवस्था को लेकर रोष जता रहे हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन मुताबिक बायोमीट्रिक मशीन से अंगूठा लगा लगाकर राशन दिया जा रहा है। डिपो संचालकों को मशीन व व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज करवाकर ही मशीन में अंगूठा लगाने को कहा है ताकि संक्रमण का खतरा न हो और राशन वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।