Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाखू में बनेगा शहर का पहला एस्केलेटर, भारद्वाज ने किया शिलान्यास

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 09:37 PM (IST)

    शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को जाखू में स्थापित होने वाले शिमला शहर के पहले एस्केलेटर का शिलान्यास किया। एस्केलेटर बाबा बालक नाथ मंदिर से जाखू तक बनेगा। इस दौरान उन्होंने इसके काम को छह महीने में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    Hero Image
    जाखू में एस्कलेटर का शिलान्यास करते शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज। जागरण

    शिमला, जागरण संवाददाता। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को जाखू में स्थापित होने वाले शिमला शहर के पहले एस्केलेटर का शिलान्यास किया। एस्केलेटर बाबा बालक नाथ मंदिर से जाखू तक बनेगा। इस दौरान उन्होंने इसके काम को छह महीने में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसका निर्माण कार्य रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इसकी परियोजना लागत सात करोड़ 94 लाख रुपये है तथा निर्माण कार्य छह महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। परियोजना का निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है। मंदिर परिसर तक गाडिय़ां ले जाना उचित नहीं है, इसी संदर्भ में यहां पर एस्केलेटर लगना अत्यंत महत्वपूर्ण था। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर शहरवासियों सहित पर्यटकों को भी मंदिर पहुंचने में सुविधा मिलेगी। लंबे समय से इसका निर्माण कार्य एफसीए की मंजूरी न मिलने से अटका पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो चरण में बनेगा एस्केलेटर

    एस्केलेटर को दो चरण में बनाया जाएगा। एस्केलेटर की लंबाई 23.23 मीटर रखी गई है। चौड़ाई 1.65 मीटर है। एस्केलेटर की गति 0.5 मीटर प्रति सेकंड है। इसकी लागत सात करोड़ 94 लाख रुपये होगी।

    कीमैन हाउस से लेकर बाबा बालक नाथ मंदिर तक बनेगा कवर्ड पार्क

    शहरी विकास मंत्री ने जाखू मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते में कीमैन क्वार्टर से बाबा बालक नाथ मंदिर तक कवर्ड पाथ का भी शिलान्यास किया। ढके हुए रास्ते के निर्माण से श्रद्धालुओं को हर मौसम में इसकी सुविधा मिलेगी। इसकी लागत लगभग दो करोड़ रुपये है।

    ये भी रहे मौजूद

    इस मौके पर नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद अर्चना धवन, किरण बाबा, दीपक शर्मा, कमलेश मेहता, किमी सूद, रेणु चौहान, पूर्ण मल, शैली, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, एसडीएम शिमला शहरी भानु गुप्ता, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारीगण मौजूद रहे।