Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमन भटनागर का टेबल टेनिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 02:34 AM (IST)

    जागरण संवाददाता धर्मशाला रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी की 55वीं राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगरोटा बगवां के एसडीएम शशिपाल नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

    Hero Image
    नमन भटनागर का टेबल टेनिस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी की 55वीं राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगरोटा बगवां के एसडीएम शशिपाल नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी यशपाल राणा व जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेसीडेंट डाक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अंडर-15 में लड़कियों में शिमला की दिशिता नारंग ने प्रथम, तनिशा शर्मा ने द्वितीय, शिमला की अन्वेषा देव व मंडी की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर ने पहला, सोलन के वरदान ने दूसरा तथा शिमला के तनुश शर्मा व वरदान अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कियों की प्रतियोगिता में शिमला की अनाहिता कपूर ने प्रथम, विशुधा सूद ने द्वितीय तथा मंडी की भवप्रिता व शिमला की तनिशा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों में कांगड़ा के नमन भटनागर प्रथम, मंडी के रित्विक ने द्वितीय तथा सोलन के वरदान व शिमला के आर्यन कौंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-19 प्रतियोगिता में सोलन की इशिता नेगी ने प्रथम, मंडी की भवप्रिता ने द्वितीय तथा कांगड़ा की हिताक्षी व शिमला की इशिता नारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के वर्ग में कांगड़ा के नमन भटनागर ने प्रथम, अंशुल ने द्वितीय तथा शिमला के ईशान गर्ग व मंडी के रित्विक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सोलन की इशिता नेगी ने प्रथम, मंडी की कुमकुम ने द्वितीय व कांगड़ा की गरिमा अरोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में कांगड़ा के नमन भटनागर ने प्रथम, रजत ने द्वितीय व कांगड़ा के अभिषेक जग्गी व शिमला के लखनपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 लड़कों के टीम इवेंट में कांगड़ा टीम विजेता व सोलन उपविजेता रही। अंडर-15 लड़कियों के टीम इवेंट में मंडी विजेता व शिमला उपविजेता रही। अंडर-19 लड़कियों की टीम इवेंट में शिमला विजेता व सोलन उपविजेता रही। अंडर-19 लड़कों की टीम इवेंट में कांगड़ा विजेता व शिमला उपविजेता रहे। महिला वर्ग के टीम इवेंट में सोलन विजेता व मंडी उपविजेता रही।

    comedy show banner
    comedy show banner