दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ मंदिर के पास गिरा बरगद का पेड़, छह दुकानें आईं चपेट में
Banyan Tree Fell in Deotsidh बाबा बालकनाथ की नगरी दियोटसिद्ध में शुक्रवार सायं करीब 6.00 बजे एक भारी-भरकम वटवृक्ष गिर जाने के चलते छह दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ।

बड़सर, संवाद सहयोगी। Banyan Tree Fell in Deotsidh, बाबा बालकनाथ की नगरी दियोटसिद्ध में शुक्रवार सायं करीब 6.00 बजे एक भारी-भरकम वटवृक्ष गिर जाने के चलते छह दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध मंदिर को नीचे की तरफ से आने वाली सीढि़यों पर माता के मंदिर के नजदीक एक भारी-भरकम वटवृक्ष गिर जाने के चलते छह दुकानों को तथा साथ लगते माता के मंदिर को भारी नुकसान हुआ है।
प्रथम दृश्य में यह नुकसान लगभग 20 लाख के करीब आंका गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन तुरंत मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंच गया था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई जैसे ही वट वृक्ष गिरने की दुकानदारों को भनक लगी तो वे एकदम दुकान से भागे व जान बचाई।
वटवृक्ष की चपेट में रोट, प्रसाद, मनियारी तथा अन्य दुकानें आ गई हैं। मंदिर परिसर में वटवृक्ष के गिरने से छह दुकानें तथा माता का मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है।
मंदिर अधिकारी को टीम सहित नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। प्रथम ²श्य में लगभग 20 लाख का नुकसान का अनुमान है।
-शशि पाल शर्मा, मंदिर वाइस चेयरमैन एवं एसडीएम बड़सर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।