बनेर खड्ड में आई बाढ़ से जलाड़ी पावर प्रोजेक्ट तबाह, अंदर काम कर रहे थे छह कर्मचारी Kangra News
Baner Khad Flood भारी बरसात से बनेर खड्ड में आए सैलाब से उपमंडल में भारी नुकसान की खबरें आ रही है। इसी सैलाब में उपमंडल कांगड़ा के जलाली पंचायत में स्थित पावर प्रोजेक्ट को भी करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है।