Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाली ने कहा था मैं रहूं न रहूं बाल मेला चलता रहेगा, 26 व 27 को मनाया जाएगा बाल मेला

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 01:32 PM (IST)

    नगरोटा बगवां बाल मेला कमेटी का चीफ़ पैटर्न रघुवीर सिंह बाली (जानू) को नियुक्त किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि पूर्व की भांति 26 व 27 जुलाई को बाल मेला आयोजित किया जाएगा।

    नगरोटा बगवां, संवाद सहयोगी। नगरोटा बगवां बाल मेला कमेटी का चीफ़ पैटर्न रघुवीर सिंह बाली (जानू) को नियुक्त किया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि पूर्व की भांति 26 व 27 जुलाई को बाल मेला आयोजित किया जाएगा। स्वर्गीय जीएस बाली द्वारा अपना जन्मदिन बच्चों के नाम समर्पित किया गया था इसलिए मेले का आयोजन उसी स्तर पर किया जाता रहेगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन में 26 जुलाई को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस्कृतिक संध्या के स्थान पर धार्मिक संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल मेले के दौरान बच्चे ऊंट और हाथी की सवारी का लुत्फ ले सकेंगे। वहीं झूलों की भी व्यवस्था रहेगी। जीएस बाली की उस घोषणा को आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें कहा गया था मैं रहूं या ना रहूं बाल मेले का आयोजन चलता रहेगा। बाल मेले के सफल आयोजन के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानसिंह चौधरी ने कहा कि बाल मेले के आयोजन के संबंध में अगली बैठक में कमेटी का गठन किया जाएगा। बाल मेले के दौरान अलग अलग राजनीतिक विचारधारा के लोग शामिल होते हैं। बाल मेले को राजनीति से दूर रखा गया है। पंचायत स्तर पर बाल मेले का निमंत्रण दिया जाएगा। इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेंद्र धीमान, प्रताप रियाड, अरुण कटोच तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।