Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा क्यालूजी महाराज महादंगल : माली में जस्सा व रोहित को ट्रैक्टर, सिकंदर व प्रीतपाल को मिली कार

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:32 PM (IST)

    Baba Kyaluji Maharaj Mahadangal जिला कांगड़ा की उपतहसील गंगथ में श्रीबाबा क्यालू जी महाराज को समर्पित चार दिवसीय महादंगल मेला रविवार को संपन्न हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबा क्यालूजी महाराज महादंगल में विजेताओं के साथ मुख्‍यातिथि रणवीर सिंह निक्‍का। जागरण

    जसूर, अश्वनी शर्मा।

    Baba Kyaluji Maharaj Mahadangal, जिला कांगड़ा की उपतहसील गंगथ में श्रीबाबा क्यालू जी महाराज को समर्पित चार दिवसीय महादंगल मेला रविवार को संपन्न हो गया। गंगथ स्थित लखदाता मंदिर से अखाड़ा स्थल तक ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ बाबा जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभायात्रा नगर परिक्रमा करते हुए जैसे ही अखाड़ा स्थल पर पहुंची तो पूरा परिसर बाबा जी के जयकारों से गूंज उठा। अखाड़ा स्थल पर बाबा जी पावन फेरी के साथ महादंगल का आगाज हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक देश और विदेश के नामी पहलवानों के बीच कुश्तियां हुईं। पहले नंबर की बड़ी माली के विजेता जस्सा पट्टी और रोहित पटेल को ट्रैक्टर तथा दूसरी झंडी माली में महाराष्ट्र के सिकंदर शेख और फगवाड़ा के प्रीतपाल को कार से नवाजा गया। चारों विजेताओं के साथ कुश्ती लडऩे वाले उपविजेताओं को इनामी राशि भेंट की गई। लवप्रीत, साहिल, मनजीत खत्री व रवि, मुनीश और बड़ा जस्सा, अंग्रेज व मिर्जा चारों विजेताओं को झंडी माली में मोटरसाइकिल दिए गए। इसके अलावा दो सौ पीतल की बल्टोहियां, करीब 500 पीतल की गागरें और लाखों के नकद इनाम दिए गए।

    रणवीर सिंह निक्का ने किया शुभारंभ

    रविवार को महादंगल का शुभारंभ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने किया। उन्होंने पहलवानों की हाथ जोड़ी करवाकर दंगल का आगाज किया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से निक्का का भव्य स्वागत कर उन्हें बाबा जी का पवित्र सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। रणवीर ने दंगल कमेटी को एक लाख की राशि प्रदान की। रणवीर ने चार दिवसीय इस महादंगल के सफल आयोजन के लिए और उसे चार चांद लगाने के दंगल कमेटी, स्थानीय जनता और क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी सभ्यता, संस्कृति और आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशों से दूर रहते हुए खेलों में आगे बढ़े और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।

    छह झंडी माली रखी थी

    महादंगल के आखिरी दिन छह झंडी मालियां रखी गई थी जिसमें बड़ी झंडी माली के लिए एक ट्रैक्टर तथा दूसरी माली में एक कार व अन्य चार मालियों के लिए चार मोटरसाइकिल रखे गए जिन्हें विजेता और उपविजेताओं को 60/40 के अनुपात में बांटा गया।

    इस मौके पर ये रहे मौजूद

    केसीसी बैंक के चेयरमैन डाक्टर राजीव भारद्वाज, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य संदीप दीपू, राहुल पठानिया, सभ्य लोहटिया, कमेटी प्रधान राजेश भल्ला, सुनील गुप्ता, सलामुद्दीन, राम गोपाल, सुभाष सेठी सहित हजारों की तादाद में दर्शक भी मौजूद रहे।