Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snowfall: भारी बर्फ़बारी के कारण अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद, होटल के बाहर ही बर्फ में मस्‍ती

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2020 10:46 AM (IST)

    Atal Tunnel Rohtang अटल टनल रोहतांग भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों सहित वाहनों के लिए बंद कर दी गई है।

    Hero Image
    अटल टनल रोहतांग भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है।

    मनाली, जेएनएन। अटल टनल रोहतांग भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल सैलानियों सहित सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। सोलंगनाला पर्यटन स्थल भी सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने मनाली से पांच किलोमीटर दूर नेहरूकुंड तक ही जाने की अनुमति दी है। आज पर्यटकों को बर्फ के दीदार उनके होटल के आगे ही हो गए हैं। पर्यटकों को पर्यटन स्थलों में जाने की भी जरूरत नहीं है। नजदीकी पर्यटन स्थल नेहरूकुंड पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है। पर्यटन नगरी मनाली में पांच इंच ताजा हिमपात हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: lN PICS: नववर्ष के आगाज से पहले बर्फबारी से निखर उठे हिमाचल के पर्यटन स्‍थल, देख‍िए तस्‍वीरें

    मनाली प्रशासन ने सैलानियों से अपील की है कि वह अटल रोहतांग टनल और सोलंगनाला का रुख ना करें जिससे किसी भी तरह की घटना से बचा जा सके। भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन हो गई है, जिससे वाहनों के स्किड होने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। जिस कारण कुल्लू पुलिस ने नेहरुकुंड से आगे जाने पर रोक लगा दी है। लाहुल व मनाली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गत रात से बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है।

    नव वर्ष की तैयारी में जुटी मनाली

    क्रिसमस पर्व पर कारोबार बेहतर रहने के बाद पर्यटन नगरी मनाली नववर्ष की तैयारी में जुट गई है। ताजा वर्फबारी से नववर्ष संध्या पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्‍मीद है। प्रशासन भी नववर्ष को लेकर तैयारी में जुट गया है।

    रोहतांग दर्रे में डेढ़ फीट ताजा हिमपात

    गर्मियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में दो फीट बर्फ़बारी हुई है। रोहगांग, राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, रहलाफाल, गुलाबा व कोठी, अंजनी महादेव व फातरू में एक से डेढ़ फीट तक हिमपात हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में भी पांच इंच बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। दूसरी ओर लाहुल घाटी में बर्फ़बारी कम हुई है। अटल टनल के नार्थ पोर्टल व कोकसर में आधा फीट से अधिक हिमपात हुआ है। जिला मुख्यालय केलंग में दो इंच हिमपात हुआ है।