Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal : कल हमीरपुर में शिक्षा पर संवाद करेंगे अरविंद केजरीवाल, साथ होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 05:39 PM (IST)

    Arvind Kejriwal in Hamirpur AAP प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में शनिवार (11 जून) को हमीरपुर में आप की ओर ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते आप के प्रदेश प्रवक्‍ता पंकज पंडित।

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। Arvind Kejriwal in Hamirpur, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में शनिवार (11 जून) को हमीरपुर में आप की ओर से आयोजित होने वाले शिक्षा संवाद की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा संवाद के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आएंगे, जहां वह शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। अब प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करने वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारकर देशभर के लिए माडल बनाए हैं। हिमाचल शिक्षा व्यवस्था की हकीकत सबके सामने आने के बाद आप शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर के लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम कर रही है, ताकि शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लोग अपने सुझाव दे सकें।

    अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का होगा भव्य स्वागत

    पंकज पंडित ने बताया कि अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे जहां वह करीब दो घंटे तक अभिभावकों और शिक्षकों से टाउनहाल में जन संवाद करेंगे। कार्यक्रम में 350 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे।

    अब शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व बेरोजगारी पर ही रही बात

    आप की दस्तक के बाद प्रदेश में पहली बार मूलभूत मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी विषयों पर हो रही बात

    आप प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल में आप की एंट्री होने के बाद मूलभूत मुद्दों पर पहली बार बात हो रही है। स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर भी भाजपा कांग्रेस की पोल खुली है। क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार देशभर में एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले दिल्ली में सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी है अब पंजाब में सुधार रही है।

    भाजपा नकल करने में माहिर, लेकिन जनता नकलचियों को सिखाएगी सबक

    पंकज पंडित ने भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के शिक्षा संवाद की नकल कर भाजपा ने भी मंडी में एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दो साल बाद छात्रों को लैपटाप वितरित किए गए, लेकिन लैपटाप मिलने के बाद छात्र और अभिभावक आपस में चर्चा कर रहे थे कि अगर यह लैपटाप दो साल पहले मिलते तो कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई के काम आते।