Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरोटा बगवां में अंकुश, अभिषेक व अंजना चुने गए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 01:32 PM (IST)

    नगरोटा बगवां राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। अंकुश अभिषेक तथा अंजना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। प्रिंसिपल डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि स्वयंसेवी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

    Hero Image
    अंकुश, अभिषेक तथा अंजना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया।

    नगरोटा बगवां, जेएनएन। नगरोटा बगवां राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। अंकुश, अभिषेक तथा अंजना कुमारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। प्रिंसिपल डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि स्वयंसेवी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। पौधा रोपित करने का लाभ भविष्य की पीढ़ी को तभी मिल सकता है, यदि उसका मौजूदा समय में उचित देखभाल की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा पीढ़ी का समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहता है। इसलिए जरूरत है तो सही मार्गदर्शन किए जाने की ताकि कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। शिविर के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा जो महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। उसका लाभ उठाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर राजेश निर्मल ने सात दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर डा. अंजना खरवाल, प्रोफेसर निपुणिका राणा तथा अन्य प्राध्यापक के मुख्य रूप से मौजूद रहे।