Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक फिर चलेंगी सभी ट्रेनें, ट्रायल शुरू

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 12:56 PM (IST)

    कांगड़ा घाटी रेल फ‍िर से शुरू हो जाएगी। चार माह से बंद रेलगाड़‍ियों की आवाजाही के ल‍िए व‍िभाग ने प्रयास शुरू कर द‍िए हैं।

    Hero Image
    पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक फिर चलेंगी सभी ट्रेनें, ट्रायल शुरू

    जेएनएन, नगरोटा सूरिया। बरसात से बंद चल रही पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग में सभी ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार से इस पूरे ट्रैक में पहले की तरह सभी ट्रेनें शुरू होंगी। इसके लिए वीरवार को रेलवे की टीम ज्वालामुखी रोड से जोगेंद्रनगर तक ट्रायल के तौर पर एक ट्रेन चला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद इस मार्ग में सभी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी। अभी तक केवल पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक ही चार ट्रेनें बहाल हो पाई है। जबकि पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला तक छह-छह ट्रेनें अप डाउन व बैजनाथ-पपरोला से जोगेंद्रनगर के बीच दो-दो ट्रेनें तथा पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक एक-एक ट्रेन अप डाउन चलती है।

    इस नैरागेज रेलमार्ग में चलने वाली ट्रेनों में आम लोग बेहद कम किराये में सफर कर पाते हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां तक केवल इस ट्रेन के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है। बरसात के कारण इस मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से बरसात के बाद से इस मार्ग में ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।