Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले महाजन, नूरपुर में भाजपा ने लटकाए रखा मातृशिशु अस्पताल व कालेज का निर्माण

    By Jagran NewsEdited By: Richa Rana
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 03:28 PM (IST)

    अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल और नूरपुर के सरकारी कालेज के भवन के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई थी जोकि कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी देन थी। भाजपा द्ारा आधे अधूरे अस्पताल का उद्घाटन कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया गया है।

    Hero Image
    नूरपुर में भाजपा ने लटकाए रखा मातृशिशु अस्पताल व कालेज का निर्माण।

    ज़सूर, संवाद सहयोगी। पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल और नूरपुर के सरकारी कालेज के भवन के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई थी जोकि कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी देन थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इन के निर्माण कार्य को चार साल तक लटकाये रखा ताकि चुनावी वर्ष में इस पर अपने नाम की पट्टिका लग सके। पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कमनाला पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उक्त कामों को बहुत पहले किया जाना चाहिए था लेकिन वन मंत्री द्वारा हड़बड़ाहट में आधे अधूरे अस्पताल का उद्घाटन कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजतक नहीं खुला नूरपुर में शहीद स्मारक और केंद्रीय विद्यालय

    महाजन ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने बदूही क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल पार्क, ज़सूर में बस अड्डा, नूरपुर में शहीद स्मारक और केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बड़ी घोषणाएं की थी लेकिन धरातल पर इन का आज तक कोई भी अता पता नहीं है। भाजपा नेता रणवीर निक्का पर प्रहार करते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक वह भाजपा के महामंत्री रहते हुए सत्ता के करीब रहे। क्षेत्र के लोग बिजली, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझते रहे। फोरलेन प्रभावित अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन तब उन्होंने जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए अपने मुंह पर ताला लगाए रखा और अपने कारोबार में मस्त रहे। लेकिन अब चुनावी वेला में पर्चियां बांटकर कर लोगों को मकान बांटते फिर रहे हैं और लोगों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन इन दोनों की पांच साल की कारगुजारी और असलियत जनता के सामने आ चुकी है। इस बार जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। महाजन ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

    ये रहे मौजूद

    कांग्रेस नेतृत्व ने जनहित के लिए दस गारंटी दी है, जिन्हें सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। इससे पूर्व महाजन का कमनाला में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया, उन्हें पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोगों ने उन्हें लड्डुओं से भी तोला। महाजन की मौजूदगी में कमनाला पंचायत के मघर सिंह, धर्म चंद, ओंकार सिंह, मुंशी मिन्हास, पवन कुमार, मोहलू, पल्लवी चौधरी, देव राज, केवल सिंह, सीता राम नांगला ने कांग्रेस का हाथ थामा।

    ये भी पढ़ें: मोदी के खिलाफ टिप्‍पणी आम आदमी पार्टी नेताओं की संकीर्ण व घृणित मानसिकता को दर्शा रहा : कश्‍यप

    ये भी पढ़ें: JP Nadda: प्रत्‍याशियों के चयन पर नड्डा बोले, उम्‍मीदवार सिर्फ कमल का निशान होगा, मंडी से दिया स्‍पष्‍ट संदेश