Agniveer Bharti 2025:अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने 2025-26 के अग्निवीर सोल्जर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अन्य श्रेणियों के प्रवेश पत्र 18 जून को जारी होंगे। उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
संवाद सहयोगी, पालमपुर। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक ने बताया कि भर्ती वर्ष 2025-26 के अग्निवीर सोल्जर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है। अग्निवीर अन्य श्रेणी के प्रवेश पत्र बुधवार 18 जून 2025 को जारी कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को प्रवेशपत्र डाउनलोड से संम्बधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह निजी तौर पर अथवा ई-मेल या दूरभाष के माध्यम से सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर से संम्पर्क कर सकते हैं।
10 जुलाई तक चलेगी परीक्षा
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए 30 जून को परीक्षा होने वाली है और यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए भारतीय सेना की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट से एडमिट कार्ड आनलाइन डाऊनलोड कर सकते है। सेना भर्ती कार्यालय,शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।