Shimla-Delhi Flight : ढाई साल बाद शिमला व दिल्ली के बीच इस दिन शुरू होगी हवाई उड़ान, खर्च करने पड़ेंगे इतने हजार रुपये
Shimla-Delhi Flight ढाई साल के बाद छह सितंबर से शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से सेवाएं शुरू होंगी। विमान सुबह 625 बजे दिल्ली से चलकर 735 बजे शिमला पहुंचेगा। शिमला से दिल्ली के लिए सुबह आठ बजे उड़ान होगी।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Shimla-Delhi Flight, ढाई साल के बाद छह सितंबर से शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा से अलायंस एयर की सेवाएं शुरू होंगी। यात्री को इसके लिए 2480 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अलायंस एयर के अनुसार विमान सुबह 6:25 बजे दिल्ली से चलकर 7:35 बजे शिमला पहुंचेगा। उसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह आठ बजे उड़ान होगी। विमान 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा।
40 यात्री आएंगे और 27 लौटेंगे
दिल्ली से शिमला के लिए 40 व दिल्ली लौटते हुए 27 यात्री सवार हो सकेंगे। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा ऊंचाई पर स्थित होने के कारण हवा के दबाव के कारण अधिक यात्रियों को जहाज में बैठाया नहीं जा सकता है। अलायंस एयर सैद्धांतिक तौर पर शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू को सहमत हो गया है। सप्ताह में चार दिन कुल्लू के लिए और तीन दिन धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है।
- शिमला के जुब्बड्हट्टी हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कम समय में अधिक पर्यटक शिमला पहुंच सकेंगे।
- अमित कश्यप, निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग।
- लंबे समय से अलायंस एयर के साथ हवाई सेवा शुरू करने के लिए वार्र्ता जारी थी। पर्यटन मंत्रालय से लगातार मामला उठाए जाने का परिणाम निकला है कि ढाई साल के बाद शिमला के लिए हवाई उड़ान शुरू होगी।
-आरडी धीमान, मुख्य सचिव
एसजेवीएन ने नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन में रिकार्ड विद्युत उत्पादन किया
एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश में स्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन मेें एकल दिवस में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जलविद्युत स्टेशन ने 29 अगस्त को 39.526 मिलियन यूनिट का दैनिक विद्युत उत्पादन किया, जो 18 जुलाई 2022 को स्थापित किए गए 39.524 मिलियन यूनिट के रिकार्ड से अधिक है। एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 26 अगस्त 2022 को 10.908 मिलियन यूनिट का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है। हमारे व्यावसायिक कौशलता के प्रमाणस्वरूप, हमारे विद्युत स्टेशन निरंतर सर्वोत्तम निष्पादन कर रहे हैं और हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है।
नंदलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन एक अंतरराष्ट्रीय विद्युत निकाय है जिसका वर्तमान पोर्टफोलियो 42000 मेगावाट से अधिक है। जलविद्युत, सौर, पवन एवं ताप ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग के क्षेत्रों में विविधीकरण किया है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के विकासपथ पर अग्रसर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।