आप के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद पवन गुप्ता बोले, पार्टी का सच्चा सिपाही, छोडऩे का सवाल ही नहीं
Satyender Jain and Pawan Gupta Meeting आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शनिवार सुबह सोलन के वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गुप्ता ...और पढ़ें

सोलन, संवाद सहयोगी। Satyender Jain and Pawan Gupta Meeting, आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शनिवार सुबह सोलन के वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गुप्ता के घर पर नाश्ता करने पहुंचे थे, जिससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई। हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर एक पारिवारिक मित्रता के तौर पर थी। पवन गुप्ता ने रविवार को बताया कि 40 साल से पार्टी में हूं और पार्टी को छोडऩे का तो सवाल ही नहीं बनता।
भाजपा में अपने सभी पदों से दो माह पहले इस्तीफा दे चुके पवन गुप्ता ने इस मुलाकात के राजनीतिक मायनों पर विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हाल ही में पांच राज्यों में जीत पार्टी की हुई है। पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। पवन गुप्ता ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा था, लेकिन न तो यह स्वीकृत हुआ और न ही नामंजूर।
बकौल पवन गुप्ता, दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित तरुण इनक्लेव में जीजा रहते हैं। उसी में सत्येंद्र जैन के करीबी कार्यकर्ता भी रहते हैं, जो मेरे जीजा के दोस्त हैं। उन्होंने जीजा को बताया था कि वे शिमला जा रहे हैं। इस पर जीजा ने कहा था कि सोलन में नाश्ता मेरे रिश्तेदारों के घर करना। सुबह सत्येंद्र जैन पहुंचे तो उनको नाश्ता करवाया। पारिवारिक मित्रता व रिश्तेदारी राजनीति से ऊपर होती है, उसे राजनीति की संज्ञा नहीं देनी चाहिए। हालांकि इस दौरान आमतौर पर होने वाली राजनीतिक चर्चा भी हुई, लेकिन ऐसा नहीं कि मैं पार्टी छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम रहा हूं। हमेशा भाजपा में रहूंगा, यहीं बहुत खुश हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।