Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तपोवन में खुले अकादमी, मिले माननीयों को प्रशिक्षण : परमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 08:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन वर्षभर संचालित रहे इसके लिए प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बात हुई है ताकि यहां प्रशिक्षण अकादमी खुल सके और माननीयों को प्रशिक्षण मिल सके। इस दिशा में आश्वासन भी मिला है लेकिन कोरोना के कारण यह प्रक्रिया रूक गई है लेकिन जैसे ही हालात सुधरेंगे इस ओर पुन मांग उठाई जाएगी। जिससे कि तपोवन विधानसभा में वर्षभर संचालित हो सके। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-विधा

    तपोवन में खुले अकादमी, मिले माननीयों को प्रशिक्षण : परमार

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला : तपोवन स्थित विधानसभा भवन वर्षभर संचालित रहे इसके लिए प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बात हुई है, ताकि यहां प्रशिक्षण अकादमी खुल सके और माननीयों को प्रशिक्षण मिल सके। इसके लिए आश्वासन भी मिला है, लेकिन कोरोना के कारण यह प्रक्रिया रुक गई है। जैसे ही हालात सुधरेंगे इस ओर पुन: मांग उठाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ई-विधान प्रबंधन के तहत विधायकों को भी अपने विस क्षेत्र में चले कार्यों सहित विभागों में रिक्त पदों की स्थिति बारे जानकारी हो, इसके लिए ई-विधान प्रबंधन के तहत विधायकों को भी जोड़ा जा रहा है। ई-विधान प्रबंधन व्यवस्था के तहत विधायकों द्वारा भेजे गए सभी पत्रों का स्टेटस संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन अपडेट करना जरूरी होगा, ताकि विधायकों को कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके।

    विधानसभा द्वारा ई-विधान प्रणाली के माध्यम से सदन, सदन की समितियों, विधानसभा सचिवालय तथा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रबंधन संबंधी कार्यचालन को ऑटोमेट किया जा रहा है।

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान से जहां कागज की बचत हो रही है, वहीं सत्र के दौरान वाहनों के अनावश्यक चालन पर भी रोक से सरकार का खर्चा कम हुआ है। इसके बाद उन्होंने सभी उपायुक्तों से ई-विधान प्रबंधन प्रणाली के सुचारू कार्यान्वयन को लेकर एक वीडियो कांफ्रेंसिग भी की।