Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसफार्मर से 400 किलो तांबा और 300 लीटर तेल उड़ाया, कई गांवों में पसर गया अंधेरा

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 03:42 PM (IST)

    Stealing in Transformer शिमला जिले के सुन्नी थाना के तहत जलोग गांव के बिजली ट्रांसफार्मर में रविवार रात चोरी हो गई। शातिरों ने सुन्नी जलोग के भराड़ा नाला में स्थापित 250 केवी ट्रांसफार्मर में चोरी के लिए पहले बिजली की एचटी लाइन को काटा।

    Hero Image
    शिमला के जलोग गांव में बिजली ट्रांसफार्मर में चोरी हुई है। जागरण आर्काइव

    शिमला, जागरण संवाददाता। Stealing in Transformer, शिमला जिले के सुन्नी थाना के तहत जलोग गांव के बिजली ट्रांसफार्मर में रविवार रात चोरी हो गई। शातिरों ने सुन्नी जलोग के भराड़ा नाला में स्थापित 250 केवी ट्रांसफार्मर में चोरी के लिए पहले बिजली की एचटी लाइन को काटा। इसके बाद ट्रांसफार्मर से 400 किलोग्राम तांबा चुरा लिया। ट्रांसफार्मर में रखरखाव के लिए इस्तेमाल होने वाला 300 लीटर तेल भी शातिर चुरा ले गए। बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। इस चोरी के कारण कई गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि जलोग के भराड़ा नाला में ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन चेतराम ने फोन पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रांसफार्मर में चोरी की है। चोर इस ट्रांसफार्मर से इसके रखरखाव के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल और तांबे की सारी मशीनरी चुरा ले गए हैं। ट्रांसफार्मर में चोरी करने वाले शातिरों ने एचटी लाइन को बड़ी आसानी से काट दिया क्योंकि ऐसा न किया जाता तो करंट लग सकता था। एचटी लाइन के कनेक्शन को ट्रांसफार्मर से अलग करने का काम सिर्फ एक्सपर्ट ही कर सकता है। इस चोरी के पीछे चोरों का मकसद तांबा व तेल चुराना होता है।

    बिजली के ट्रांसफार्मर में रखरखाव के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल की बाजार में कीमत लगभग 76 रुपये प्रति लीटर है। तांबा 250 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता है। बिजली के ट्रांसफार्मर में चोरी करना इसलिए भी आसान है क्योंकि इन्हें रिहायशी इलाकों से दूर स्थापित किया जाता है ताकि किसी को करंट का खतरा न हो। इसलिए सुनसान जगह का फायदा उठाकर शातिर ट्रांसफार्मर में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। डीएसपी (हेडक्वार्टर) कमल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ

    चोरी के बाद गांव में इस मामले की काफी चर्चा है। पुलिस ने गांव में कई लोगों से पूछताछ भी की। शातिर चोरी किया हुआ सामान उठाकर नहीं ले जा सकते थे। इसके लिए उन्होंने किसी गाड़ी को हायर किया था या वे अपनी गाड़ी लाए थे। पुलिस ऐसे वाहन की भी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि शातिरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner