Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत ने जीती पीर चमोली छिंज की बड़ी माली

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 11:39 PM (IST)

    संवाद सूत्र, राजा का तालाब : जय बाबा पीर चमोली वार्षिक छिंज मेले में हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर,

    बसंत ने जीती पीर चमोली छिंज की बड़ी माली

    संवाद सूत्र, राजा का तालाब : जय बाबा पीर चमोली वार्षिक छिंज मेले में हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के पहलवानों ने दमखम दिखाया। पीर बाबा के मंदिर में झडा चढ़ाने व पूजा अर्चना के बाद मेला कमेटी के सदस्य प्रधान व मंदिर पुजारी जल्ला राम की अगुवाई में दंगल स्थल पर पहुंचे। दंगल कमेटी के प्रधान जल्ला राम ने दंगल का शुभारंभ किया। छोटी माली का फाइनल जालंधर के ऋषि व दिल्ली के सुरेश के बीच हुआ। इसमें ऋषि ने सुरेश को हराकर माली जीती। बड़ी माली का फाइनल मुकाबला अमृतसर के बसंत व माछीबाड़ा के अशोक के बीच हुआ। इसमें बसंत पहलवान ने जीत दर्ज की। विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कमेटी सदस्य दर्शन कुमार, सुशील धीमान, अशोक धीमान, समाजसेवी व युवा काग्रेस नेता अनिल पप्पू, पूर्व उपप्रधान प्रदीप कूका, ओम प्रकाश, तिलक राज, प्रभात सिंह व पंचायत प्रधान सुषमा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    दौलतपुर छिंज माली विजेता सम्मानित

    जागरण संवाददाता, कागड़ा: विधायक पवन काजल ने दौलतपुर बाग में आयोजित छिंज मेले में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर छिंज के विजेता पहलवान को 8100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दौलतपुर में पाच करोड़ रुपये से नवनिर्मित आइटीआइ भवन का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन का 12 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य जारी है। दौलतपुर हारजलाड़ी से खरठ गाव को जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। जनयानकड़ में ग्रामीणों की ओर से निर्मित पीएचसी भवन में सुविधाएं मुहैया करवाने पर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर छिंज मेला कमेटी अध्यक्ष बलदेव राज, दौलतपुर पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान एसके सोनी, रतन चंद, सुरेंद्र, बिजेंद्र व ईश्वर दास उपस्थित रहे।