सरकारों ने बांट दी धीमान बिरादरी
जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में रविवार को धीमान कल्याण महासभा का राज्य स्तरीय सम्मे
जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में रविवार को धीमान कल्याण महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। धीमान कल्याण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार अवतार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में इंदौरा के विधायक मनोहर लाल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन में प्रदेश भर से लगभग 500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरदार अवतार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि धीमान बिरादरी को विभिन्न सरकारों ने आपस में ही बांट दिया है। धीमान बिरादरी के एक वर्ग को अनुसूचित जाति, जबकि दूसरे वर्ग को ओबीसी में शामिल किया गया है। बिरादरी को अनुसूचित जाति या ओबीसी में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक महिलाओं एवं युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। उन्होंने विधायक मनोहर लाल धीमान से प्रदेश सरकार के समक्ष बिरादरी के बीपीएल परिवारों को जमीन उपलब्ध करवाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की अपील की। युवा वर्ग को तकनीकी शिक्षा, कृषि व सस्ते ऋण उपलब्ध करवाने की मांग की, ताकि युवा वर्ग आत्म निर्भर बन सके। उन्होंने धीमान कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा को सराहनीय कदम करार दिया। धीमान कल्याण बोर्ड का विधिवत गठन होने के पश्चात विधायक मनोहर लाल धीमान की अगुवाई में प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का स्वागत एवं धन्यवाद प्रकट किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्यातिथि विधायक मनोहर लाल धीमान ने आश्वासन दिया कि बिरादरी की जायज मांगों को सरकार के समक्ष हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही धीमान कल्याण बोर्ड का शीघ्र गठन करवाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया जाएगा। इस मौके पर धीमान कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष आरके धीमान ने भी अपने विचार रखे। इस सम्मेलन में महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्रि्वनी धीमान, प्रदेश महामंत्री सुरेश धीमान, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण, जिला मंडी के अध्यक्ष रोशन लाल, जिला सोलन के अध्यक्ष हंसराज, जिला चंबा के अध्यक्ष सु¨रद्र सिंह, जिला सिरमौर के लाल चंद के अतिरिक्त जिला कांगड़ा से मस्त राम मसकीन, रिसाल चंद, दुनी चंद, जसवंत धीमान, अशोक धीमान, ब्रजेश, पीएस पुन्नी, सुभाष विश्वकर्मा, प्रताप चंद, नरेश कुमार तथा स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बालक राम धीमान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।