चीफ जस्टिस मेहर चंद महाजन की 127 जयंती आज
संवाद सूत्र, जसूर : जिला कागड़ा के उपमंडल नूरपुर के टीका नगरोटा (भडवार) के भारत के तीसरे चीफ जस्टिस
संवाद सूत्र, जसूर : जिला कागड़ा के उपमंडल नूरपुर के टीका नगरोटा (भडवार) के भारत के तीसरे चीफ जस्टिस रहे स्वर्गीय मेहर चंद महाजन की 127वीं जयंती शुक्रवार को उनके पैतृक गांव टीका नगरोटा में हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी। शुक्रवार को उनकी जयंती के मौके पर क्षेत्र की जनता व उनके परिजन नूरपुर क्षेत्र के इस महान सपूत को याद करेंगे। 23 दिसंबर 1889 को उनका जन्म नूरपुर क्षेत्र के टीका नगरोटा में हुआ। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा नूरपुर के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। 1913 में उन्होंने धर्मशाला में वकालत शुरू की और 1914 से 1918 तक उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर में भी वकालत की। 1938 से 1943 तक वह लाहौर हाई कोर्ट की बार एसोसियेशन केअध्यक्ष रहे। 15 अक्तूबर, 1947 से 5 मार्च, 1948 तक वह जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री बने तो इस दौरान उन्होंने राजनीतिक कौशल के चलते जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके उपरान्त वह 4 जनवरी, 1954 को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के तीसरे मुख्य न्यायाधीश बने और नूरपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया। महाजन अनेक संस्थाओं के संस्थापक व कई अहम पदों पर रहे। 1967 को मेहर चंद महाजन का निधन हो गया। नूरपुर क्षेत्र के लोगों के लिए वह आज भी प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनकी जयंती के मौके पर नूरपुर क्षेत्र के लोग उन्हें याद करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।