Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज व टीबी रोगी के लिए तंबाकू विष जैसा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 11:35 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कांगड़ा : जिला टीबी अधिकारी डॉ. आरके सूद ने कहा कि तंबाकू सेवन सबके लिए हानिकारक है, पर

    संवाद सहयोगी, कांगड़ा : जिला टीबी अधिकारी डॉ. आरके सूद ने कहा कि तंबाकू सेवन सबके लिए हानिकारक है, पर मूलत: वह व्यक्ति जो मधुमेह (डायबिटीज) एवं टीबी से पीड़ित हो, उसके लिए जीवन विषाक्त हो जाता है। निकोटीन इंसुलिन की मात्रा में रुकावट पैदा करता है और मधुमेह के रोगियों के लिए नुकसानदायक होता है। वह ग्रेस स्कूल ऑफ नर्सिग कांगड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन हृदय रोग के खतरे को भी बढ़ा देता है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. टीडी शर्मा ने कहा कि धूमपान से फेफड़ों को क्षति पहुंचती है। व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से टीबी का खतरा बढ़ जाता है। संस्थान की प्रिंसिपल वीना ने बताया कि न केवल धूमपान करने वाले बल्कि वे लोग जो उस धुएं का सेवन करते हैं, उन्हें भी टीबी होने की आशंका रहती है। वाइस प्रिंसिपल मोनिका चौधरी ने बताया कि अगर एक टीबी का मरीज धूमपान करता है, तो वह समाज में विषाणु फैलाने का काम भी करेगा। ईएमएस रियात ने टीबी के लक्षणों पर प्रकाश डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 में मधुमेह से पीड़ित थे 14.5 फीसद घर

    2014 की रिपोर्ट के मुताबिक कांगड़ा में मधुमेह से पीड़ित 14.5 प्रतिशत घर थे। उच्च रक्तचाप भी प्रमुख है। हृदय रोग की आशंका बढ़ रही है।

    30 फीसद जनसंख्या में हृदय रोग का कारण हाई ब्लड प्रेशर

    किन्नौर की रिपोर्ट के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत जनसंख्या में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) हृदय रोग का कारण पाया गया। 2.3 से आठ प्रतिशत जनसंख्या मधुमेह से पीड़ित है। चार प्रतिशत लोगों को हृदय रोग है। 40 से 50 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार हैं। 15 से 20 प्रतिशत लोग तंबाकू खाते हैं।