ओबीसी भवन का लोकार्पण इसी माह : बाली
जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि
जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां
परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गर्मियों के मौसम में चंगर क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल उपलब्ध करवाने की परंपरा को समाप्त किया है। चंगर क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को मूर्त रूप देकर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया गया है, ताकि लोगों को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध हो सके। आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालू गलोआ, घीण, बाबा बड़ोह, सरोत्री, पठियार, सेराथाना व रजियाणा में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद जीएस बाली नगरोटा बगवां में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 नए हैंडपंप स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 4 चंगर क्षेत्र के गांव रतियाड़, बूसल, बालूगलोआ व घीण तथा पलम क्षेत्र के हटवास एवं पठियार को शामिल किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चहुमुखी विकास के लिये वचनबद्ध है। प्रदेश का एक समान एवं संतुलित विकास करते हुए आम जनता के हित में अनेक योजनाओं को क्रियाविन्त किया गया है।
राजीव गांधी इंजीनिय¨रग कालेज के नए भवन में जुलाई माह से कक्षाएं आरंभ हो सकें इस उदेश्य की पूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को महाविद्यालय में समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अलग से 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरोत्री में नवनिर्मित आइटीआइ भवन तथा ग्राम पंचायत कीरचम्बा (हटवास) में बनाए जा रहे ओबीसी भवन का इसी माह लोकापर्ण करने के लिये सम्बन्धित विभाग को औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मौके पर रोशन लाल खन्ना, राकेश नागपाल, मनोज मैहता, चरित चौधरी, राजेश चौधरी, संजय चांद, सुभाष कुमार, पूनम कपूर, डॉ. रामस्वरूप चांद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बॉक्स:- मैगी पर प्रतिबंध का फैसला जांच के बाद : बाली
खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मैगी की गुणवत्ता को लेकर उठे विवाद के बाद प्रदेश में इस उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना अभी जल्दबाजी होगा। जांच-पड़ताल एवं मामले की छानबीन के पश्चात ही उचित निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।